सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी हुई तेज, इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कैबिनेट की बैठक खत्म करने के बाद राज भवन जाकर विधिवत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ कार्यक्रम की तैयारियां गांधी मैदान में काफी तेजी से चल रही हैं.
Follow Us:
बिहार में फिर से नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई है. सोमवार सुबह सीएम नीतीश कुमार ने राज भवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्य मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक की. जिसमें मंत्रिपरिषद भंग करने की सिफारिश की गई. खबरों के मुताबिक, नीतीश कुमार 19 या 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ले सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कैबिनेट की बैठक खत्म करने के बाद राज भवन जाकर विधिवत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ कार्यक्रम की तैयारियां गांधी मैदान में काफी तेजी से चल रही हैं.
इस्तीफा सौंपने के बाद बैठक कर सकते हैं
बिहार की 17वीं विधानसभा के भंग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नीतीश ने राज्यपाल से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. खबरों के मुताबिक, वह पार्टी नेताओं के साथ शपथ से पहले एक अहम बैठक कर सकते हैं.
बीजेपी और एनडीए विधायक दल की होगी बैठक
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद एनडीए विधायक दल की भी बैठक हो सकती है, जहां सीएम नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जा सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री चेहरे पर किसी भी तरह का सस्पेंस नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले बैठक खत्म करने के बाद सीएम नीतीश, विजय चौधरी और सम्राट चौधरी के साथ निकले. इसके अलावा कई अन्य मंत्री भी साथ नजर आए.
कैबिनेट में तीन प्रस्ताव पर लगी मुहर
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 3 प्रस्ताव पास हुए. इनमें पहले प्रस्ताव के तहत वर्तमान विधानसभा 19 नवंबर के प्रभाव से विद्यटित करने की अनुशंसा दे दिया गया है. दूसरा प्रस्ताव है कि पूरे कार्यकाल में बिहार के पदाधिकारियों और कर्मियों ने जो भी सकारात्मक सहयोग दिया है. उसके तहत सरकार की नीतियों को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया. इसके अलावा मुख्य सचिव के साथ तमाम कर्मियों के सेवा की भी सराहना की गई. वहीं तीसरा प्रस्ताव यह है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जो भी भारी सफलता या प्रचंड बहुमत मिला है. उसके लिए मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी.
शपथ समारोह में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के शपथ समारोह में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना जताई गई है. फिलहाल सभी को निमंत्रण भेजा जा रहा है. केंद्र से लेकर राज्यों तक की राजनीतिक उपस्थिति की वजह से सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, इसका मकसद कार्यक्रम को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराना है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement