Advertisement

'मुझे फर्क इस बात से पड़ता है…', NDA में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, जानें पूरा मामला

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर सियासी हलचल तेज है. चिराग पासवान ने कहा कि वे अपनी पार्टी का स्ट्राइक रेट बनाए रखना चाहते हैं और जितनी सीट मिले, उसे जीतकर गठबंधन को मजबूती देंगे.

Chirag Paswan (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज है. चुनाव आयोग आने वाले कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाला है. चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष का एनडीए हो या विपक्ष का इंडिया गठबंधन, दोनों में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. हालांकि दोनों गठबंधनों में शामिल घटक दल अधिक से अधिक सीटों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान के पुत्र और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

स्ट्राइक रेट रखना है बरकरार: चिराग पासवान 

दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों के बड़े नेता इन दिनों पूरी तरह से बिहार में कैंप किए हुए है. और लगातार मीडिया से बात करते हुए अपने गठबंधन के नेतृत्व पर दबाव बनाने वाले बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने जब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से सवाल पूछा कि आप काफी समय से आप मनमुताबिक सीट को लेकर अपनी चाहत दिखा रहे हैं क्या इसको लेकर क्या आपकी कोई बात बनी या सकारात्मक संकेत मिले हैं? इस सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में अपनी पार्टी का लोकसभा वाला स्ट्राइक रेट को बरकरार रखना चाहता है. इसलिए विधानसभा चुनाव में भी जबरदस्ती संख्या दिखाने के लिए सीट नहीं लूंगा . इसलिए सीट ज्यादा मिले या कम उससे फ़र्क नहीं पड़ता बस यह रहना चाहिए कि जितनी सीट मिले उसको जीतकर गठबंधन को मजबूती दे सकूं. 

प्रशांत किशोर पर दी प्रतिक्रिया 

पांच नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर आरोप हैं, वे पूरी तरह सक्षम हैं अपने पक्ष को पेश करने में और सच्चाई उनके सामने ही स्पष्ट है. चिराग ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरी सायन से लंबे समय से बातचीत होती रही है, यह पुरानी दोस्ती है. चुनाव के समय अचानक नाम सामने नहीं आया. चर्चा लंबे समय से चल रही थी. ऐसे आरोपों का कोई खास मतलब नहीं है.' बताते चलें कि इन आरोपों में अशोक चौधरी पर विशेष ध्यान है, जिन पर कहा गया है कि उन्होंने अपनी बेटी शांभवी चौधरी के लिए टिकट हासिल करने की कोशिश की थी.

लालू परिवार पर नहीं दी कोई टिप्पणी

लालू यादव के परिवार में चल रहे विवाद और रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया, 'वो मेरा भी परिवार है. मैं अपने परिवार में ऐसी परिस्थितियों को देख चुका हूं. परिवार किस परेशानियों से जूझ रहा होता है, ये केवल परिवार ही जानता है. मैं खुद को उस परिवार का हिस्सा मानता हूं, इसलिए ना मैं टिप्पणी करूंगा और ना चाहूंगा कि कोई और टिप्पणी करे.'

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासी हलचल तेज है. चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग और आरोपों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है, वहीं परिवार विवादों पर उन्होंने चुप्पी बनाए रखी है, जिससे उनके बयान राजनीतिक और निजी दोनों दृष्टि से ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →