Advertisement

बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP, 90 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

मायावती की बीएसपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 90 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ख़ास बात ये है कि बिहार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है.

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां जोरो-शोरो से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इस बार के चुनाव काफी अहम होने वालें हैं, पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति बना ली है. इसी सिलसिले में मायावती की बीएसपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने 90 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ख़ास बात ये है कि बिहार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. 

बीएसपी ने उम्मीदवारों की सूची की जारी

बीजेपी और जेडीयू ने अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने भी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही 90 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है. बता दें कि पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की गई है. पहली सूची में 42 और दूसरी सूची में 48 नाम शामिल हैं. 

2027 के चुनावों के लिए बीएसपी का वॉर्म-अप

मायावती की पार्टी पिछले कई चुनावों से हार का सामना कर रही हैं, लेकिन जिस तरह से वो बिहार चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, वो  2027 के चुनावों के लिए वॉर्म-अप का काम कर सकती है, क्योंकि बिहार चुनाव में तो बीएसपी का जीतना मुश्किल ही लग रहा है. 

इंडिया गठबंधन ने सीटों के बंटवारे को लेकर नहीं लिया फैसला

जहां एक तरफ़ जनसुराज और एनडीए गठबंधन की तरफ़ से भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ़ अब तक इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर ही फैसला नहीं हुआ है. 

नामांकन की आखिरी तारीख़ 17 अक्टूबर 

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2025 दो चरण में होने वाले हैं, पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख़ 17 अक्टूबर हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग का ऐलान गुरुवार को ही संभव है.

कब होंगे चुनाव?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरण में होंगे, पहले चरण के चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव 11 नवंबर को होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस बार बिहार की सत्ता किसके हाथों में जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →