बिहार में BJP ने झोंकी पूरी ताकत... पार्टी ने किया 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का ऐलान, जानें किन नेताओं को मिली जगह
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले बाकी हो, लेकिन बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति बनाई है, जिसमें गिरिराज सिंह, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, विजय कुमार सिन्हा, रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे जैसे दिग्गज शामिल हैं. हाल ही में धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और सीआर पाटिल व केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान भले अभी बाकी है, लेकिन सियासी माहौल गरमाना शुरू हो चुका है. राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है और इसी कड़ी में बीजेपी ने भी बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने अपनी चुनाव अभियान समिति का गठन कर दिया है, जिसमें कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है.
BJP ने बनाई 45 नेताओं की टीम
बीजेपी की इस चुनाव समिति में कुल 45 नेताओं को जगह दी गई है. इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद और अश्विनी कुमार चौबे जैसे दिग्गज नेता भी इस समिति में हैं. बीजेपी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की है.
पहले चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का हुआ था ऐलान
कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने बिहार चुनाव को लेकर अपने प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. जबकि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टीम का मकसद चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर पर लागू करना और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से भरना है.
चुनाव आयोग की तैयारियां भी तेज
दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी बिहार चुनाव को लेकर सक्रिय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार आयोग 6 अक्टूबर के आसपास विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार खुद बिहार का दौरा करेंगे. उनके दौरे से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. यह साफ संकेत है कि चुनावी बिगुल बजने वाला है.
बीजेपी की रणनीति पर नजर
बीजेपी ने अपने संगठन और नेताओं की ताकत को चुनाव अभियान समिति में झोंककर यह साफ कर दिया है कि पार्टी बिहार में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. बड़े नेताओं को एक मंच पर लाकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. वहीं, प्रभारी और सह प्रभारी के चयन से यह भी संदेश गया है कि केंद्रीय स्तर पर भी बिहार चुनाव को लेकर गंभीरता बरती जा रही है.
ऐसे में अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग की घोषणा पर टिकी हैं. जैसे ही तारीखों का ऐलान होगा, बिहार में राजनीतिक पारा और तेजी से चढ़ेगा. बीजेपी ने अपनी ओर से चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति और भी दिलचस्प होती दिखेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement