Advertisement

बिहार चुनाव: NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी, मांझी नाराज, चिराग बोले- सब ठीक है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव एक महीने से भी कम में होने हैं. NDA में सीट बंटवारे को लेकर शनिवार को दिल्ली में लंबी बैठक हुई, इस दौरान जीतन राम मांझी अपनी मांग पर अड़े हुए है हालाँकि बीजेपी यह कह रही है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है. जल्द सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा.

Jitan Ram Manjhi / Chirag Paswan (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. सत्ता पक्ष और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है.

NDA की दिल्ली में लंबी बैठक

शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक हुई, जो लगभग 8 घंटे तक चली. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और गठबंधन के सहयोगी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सहयोगी दलों के बीच मतभेद भी सामने आए, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई.

मांझी अभी भी नाराज

जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) कम से कम 15 सीटों की मांग कर रही थी, जबकि बैठक में उन्हें केवल 7-8 सीटों का प्रस्ताव दिया गया. इससे नाराज मांझी ने संकेत दिया कि अगर उनकी पार्टी को सम्मानजनक संख्या में सीटें नहीं दी जाती हैं, तो वह बड़ा फैसला ले सकते हैं. राजनीतिक जानकार  मान रहे हैं कि मांझी स्वतंत्र रूप से 15 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, अगर एनडीए के भीतर बातचीत सफल नहीं होती है.

चिराग पासवान की बढ़ती मांग

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (R) भी भीतरखाने नाराज दिख रही है. पहले पासवान लगभग 20-22 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत थे, लेकिन अब उनकी मांग बढ़कर 25 या उससे अधिक हो गई है. उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने तो 40 सीटों तक का दावा किया है. हालांकि चिराग पासवान ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि एनडीए के भीतर कोई विवाद नहीं है और वे किसी से नाराज नहीं हैं.

भाजपा की प्रतिक्रिया 

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद स्थिति को सामान्य बताया और कहा कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला और उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा और रविवार सुबह 11 बजे इस पर महत्वपूर्ण घोषणाएँ की जाएंगी.

सीट बंटवारे का अनुमान

बिहार की राजनीति से जुड़े जानकारों की माने तो बिहार विधानसभा में सबसे बड़े सहयोगी दल जदयू और भाजपा क्रमशः 102 और 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. अगर मांझी और पासवान की मांगों पर संतोषजनक समाधान नहीं होता है, तो गठबंधन के भीतर गंभीर खींचतान देखने को मिल सकती है. वहीं, RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है और अंतिम निर्णय जल्द ही सामने आएगा. राजनीतिक माहौल बेहद संवेदनशील है और प्रत्येक दल अपने हिस्से की सीटों पर नजर बनाए हुए है. जनता के लिए यह चुनाव सिर्फ पार्टियों के बीच मुकाबला नहीं, बल्कि नेतृत्व और रणनीति की परीक्षा भी साबित होने वाला है. बिहार में इस बार का चुनाव यह बताएगा कि गठबंधन कितनी मजबूती से एकजुट हैं और कौन सा दल जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है.

गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →