बिहार चुनाव: सियासी रण शुरू होने से पहले ही प्रशांत किशोर ने छोड़ा मैदान, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी जन सुराज 150 सीटों से कम जीतती है तो इसे वे अपनी हार मानेंगे, और 150 से अधिक सीटें जीतने पर इसे बिहार की जनता की जीत बताएंगे.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में इस बार का विधानसभा चुनाव तेजी से रोचक होता जा रहा है. इस बार सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और विपक्षी इंडिया महागठबंधन के अलावा लालू यादव के बड़े लाल, तेज प्रताप यादव, छोटे दलों के साथ मिलकर एक तीसरा मोर्चा खड़ा कर रहे हैं. वहीं, चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर, जो लंबे समय से एनडीए और लालू यादव पर आरोप लगाकर खुद की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन जब असली लड़ाई का समय आया तो उन्होंने चुनाव लड़ने से पीछे हटने का फैसला करके सबको चौंका दिया है. यानी प्रशांत किशोर इस विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेंगे.
क्यों चुनाव लड़ने से पीछे हटे पीके?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने उन तमाम अटकलों पर पर विराम लगा दिया कि वो कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे. बल्कि उन्होंने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया कि वो किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव के मैदान में ताल नहीं ठोकेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी जन सुराज 150 सीटों से कम हासिल करती है, तो इसे वे अपनी व्यक्तिगत हार मानेंगे. किशोर ने कहा, 'मैं इस चुनाव में भाग नहीं लूंगा. पार्टी ने जो निर्णय लिया है, मैं उसका पालन करूंगा और वही संगठनात्मक काम करता रहूंगा जो अब तक पार्टी के हित के लिए कर रहा हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि 'अगर जन सुराज 150 से अधिक सीटें जीतती है, तो यह पूरी तरह से बिहार की जनता की जीत होगी, और अगर उससे कम होती हैं, तो यह मेरी हार होगी.'
भ्रष्ट नेताओं के शुरू होंगे बुरे दिन: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने यह स्पष्ट किया कि अगर जन सुराज की सरकार सत्ता में आती है, तो बिहार की राजनीति में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय शुरू होगा. उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनने के तुरंत बाद भ्रष्टाचार में लिप्त 100 सबसे बड़े नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक नया कानून लागू किया जाएगा. किशोर ने कहा, 'यह उन नेताओं और अफसरों के लिए चेतावनी है जो दुआ कर रहे हैं कि जन सुराज सत्ता में न आए. यदि हमारी सरकार बनती है, तो उनके लिए मुश्किल समय शुरू हो जाएगा.'
लालू परिवार पर फिर साधा निशाना
प्रशं किशोर ने एक बार फिर आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘उस परिवार पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप हैं कि अब लोग उनसे जुड़ी हुई खबरों को पढ़ते तक नहीं है. यही कारण है कि आज बिहार की जनता नए विकल्प की ओर अपना रूख दिखा रहे हैं. उन्होंने हमारी पार्टी का सिर्फ एक आंदोलन है कि जो भी राजनीति में रहे वो साफ छवि वाला और जवाबदेही हो.
बिहार की पैदल यात्रा कर चुके हैं प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी की स्थापना से पहले करीब दो साल से अधिक समय तक बिहार की पैदल यात्रा कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी जन सुराज का गठन किया. इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि अब बिहार को बदलने का संकल्प जनता ने कर लिया है. उनका दावा है कि उनकी पार्टी साफ-सुथरी छवि वाले पढ़े-लिखे लोगों को अपने साथ जोड़कर उन्हें चुनाव लड़वाएगी.
बताते चलें कि जन सुराज ने अपने तक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. पहले लिस्ट में 51 और दूसरी लिस्ट में 65 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम जल्द सामने आएंगे. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement