Advertisement

बिहार चुनाव: महागठबंधन में बनी सहमति, सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तय, जानें RJD और Congress के खाते में कितनी सीटें

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सभी दलों में सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार, आरजेडी को 134-135, कांग्रेस 54-55, सीपीआई-एमएल 21-22, वीआईपी 15-16 और अन्य छोटे दलों को 6-7 सीटें मिलेंगी. महागठबंधन तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर सकता है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब हलचल तेज हो गई है. ऐसे में बात अगर विपक्ष के इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर करें तो महीनों चली चर्चा के बाद अब सभी दलों के बीच सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार, अंतिम चरण की बातचीत का फॉर्मूला तय कर लिया गया है और आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के खाते में कितनी सीटें जाएंगी, यह लगभग सुनिश्चित हो गया है.

महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला

सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कुछ इस तरह किया गया है. इसमें आरजेडी 134-135, कांग्रेस 54-55, सीपीआई-एमएल 21-22, सीपीआई 4-6, वीआईपी 15-16. इसके अलावा जेएमएम, आरएलजेपी और आईआईपी को मिलाकर लगभग 6-7 सीटें दी जा सकती हैं. यह बंटवारा पार्टियों के बीच लंबे समय से चल रहे टकराव और चर्चा के बाद तय हुआ है.

तेजस्वी यादव बन सकते हैं सीएम फेस

महागठबंधन से जुड़े राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर सकता है. इसके साथ ही गठबंधन तीन उप मुख्यमंत्रियों की घोषणा भी कर सकता है. शनिवार रात इस पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश होगी और अगर बात नहीं बनी तो आधिकारिक तौर पर ऐलान मंगलवार को किया जाएगा.

महागठबंधन में 95% सीटों पर बनी सहमति

महागठबंधन में लगभग एक दर्जन सीटों को छोड़कर 95% सीटों पर बात बन गई है. हालांकि कुछ सीटों पर अदला-बदली के कारण पेंच फंसा हुआ है. उदाहरण के तौर पर, कांग्रेस की कुछ सीटों पर आरजेडी ने दावा किया है और बदले में बिस्फी सीट मांगी है, जो आरजेडी की पुरानी सीट है.

कौन सी सीटों पर किसका दावा है

कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टियों के दावे इस प्रकार हैं– कांग्रेस की परंपरागत सीट कहलागांव (भागलपुर) पर आरजेडी का दावा है. वहीं बेनीपट्टी (मधुबनी) कांग्रेस की सीट है, लेकिन माले इसे लेना चाहती है. बाराचट्टी (गया) आरजेडी की सीट है, लेकिन माले इसे धनंजय के लिए सुरक्षित रखना चाहती है. इसके अलावा, माले और कांग्रेस-वीआईपी के बीच औराई, गायघाट (मुजफ्फरपुर) सीटों पर भी झगड़ा चल रहा है. माले गायघाट सीट चाहती है, जहां आरजेडी के विधायक हैं. सीमांचल की कुछ सीटों को लेकर भी कांग्रेस और आरजेडी में उलझन बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, आरजेडी के रवैए से कांग्रेस असहज है, लेकिन उसके पास फिलहाल कोई अन्य विकल्प नहीं है.

बताते चलें कि बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग लगभग तय हो चुकी है और तेजस्वी यादव संभावित मुख्यमंत्री फेस के रूप में उभर रहे हैं. हालांकि कुछ सीटों पर विवाद अभी बाकी है, लेकिन भाजपा और अन्य विरोधी दलों के लिए यह स्थिति चुनाव का रोमांच और चुनौती दोनों बढ़ा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →