Advertisement

बिहार चुनाव: NDA में सीट बंटवारे की अंतिम दौड़ तेज... मांझी को मनाने में जुटी BJP, आज हो सकती है बड़ी घोषणा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान को मनाने के बाद अब हम के जीतनराम मांझी को मनाने की कवायद जारी है. दिल्ली में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता, जैसे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे की अंतिम रणनीति तय करने जुटे हैं. संभावना है कि शनिवार को एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा.

Jitan Ram Manjhi (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने प्रदेश की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन अपने-अपने उम्मीदवारों और सीट बंटवारे को लेकर गहन मंथन में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि एनडीए में लगातार कई दौर की बैठकें होने के बावजूद अभी तक सीट बंटवारे पर सभी दलों के बीच अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि अब यह कवायद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो आज यानी शनिवार को एनडीए सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर सकता है.

बिहार की सियासत से जुड़े राजनीतिक सूत्रों की माने तो, बीजेपी ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को मनाने के बाद अब हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) के नेता जीतनराम मांझी को साधने की कोशिश तेज कर दी है. बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि अगर सभी सहयोगी दल एकजुट रहे तो बिहार में दोबारा सत्ता वापसी की राह आसान हो जाएगी.

दिल्ली में एनडीए नेताओं का जुटान

चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बिहार बीजेपी के कई दिग्गज नेता शनिवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा देखा गया. बताया जा रहा है कि ये सभी नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे की आखिरी रणनीति तय करने में जुटे हैं. विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली पहुंचने पर कहा कि 'हमारे सक्षम और अनुभवी नेतृत्व ने सीटों के बंटवारे पर पूरी तरह से काम कर लिया है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.' उन्होंने चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'चिराग जी पूरी तरह संतुष्ट हैं और उन्होंने साफ कहा है कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक उन्हें कोई चिंता नहीं.'

चिराग और मांझी बने सीट फार्मूले की कुंजी

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय चिराग पासवान को करीब 24 से 25 सीटें देने पर सहमति बन चुकी है. बीते 24 घंटों में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनसे चार बार मुलाकात की. अंतिम बैठक के बाद उन्होंने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी चर्चा की. अब भाजपा का ध्यान जीतनराम मांझी को मनाने पर है, जिन्हें आठ सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी नेता लगातार जदयू और अन्य सहयोगी दलों से संपर्क में हैं ताकि किसी भी मतभेद को दूर कर लिया जाए. केंद्रीय नेतृत्व का लक्ष्य है कि एनडीए एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरे और विपक्ष को मजबूत चुनौती दे सके.

NDA पूरी तरह एकजुट: मंगल पांडे

केंद्रीय मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 'एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं है. सभी सहयोगी दल एकजुट हैं और बिहार में जीत सुनिश्चित करने के लिए साथ काम कर रहे हैं.' वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीट शेयरिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, केवल औपचारिक घोषणा बाकी है. उनके मुताबिक, 'केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही सीटों के बंटवारे की घोषणा करेगा और एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा.' राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली में बिहार भाजपा नेताओं का जुटना सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति का अहम पड़ाव है. इस बार पार्टी हर सीट पर बारीकी से रणनीति बनाना चाहती है. केंद्रीय नेतृत्व खुद सहयोगी दलों से सीधे संवाद कर यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी तरह की नाराजगी या भ्रम की स्थिति न बने.

बताते चलें कि बिहार की सियासत फिलहाल पूरी तरह चुनावी मोड में है. अब सबकी नजरें एनडीए की सीट बंटवारे की घोषणा पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि गठबंधन में किसे कितनी हिस्सेदारी मिलेगी और कौन-सा चेहरा मैदान में उतरकर बिहार की सत्ता की जंग को और दिलचस्प बनाएगा. गौरतलब है कि बीते सोमवार की शाम चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. आयोग द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →