Advertisement

बिहार चुनाव: दिल्ली में Congress-RJD की अहम बैठक, तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे पर कहा- हमारा आज-कल में हो जाएगा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा हैं. एनडीए ने सीट शेयरिंग फाइनल कर दी है, अब सभी की नजर महागठबंधन पर टिकी है. दिल्ली में तेजस्वी और लालू यादव राहुल गांधी से मिलकर सीट बंटवारा जल्द फाइनल करने की तैयारी में हैं.

Tejashwi Yadav (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में अब सियासी दलों ने अपने-अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में सत्तारूढ़ एनडीए ने रविवार को कई दिनों तक चली बैठकों के दौर के बाद रविवार को सीट शेयरिंग के ऐलान कर दिया है. इसके बाद ब सभी की निगाहें विपक्ष की इंडिया महागठबंधन पर टिकी हुई है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि महागठबंधन में कुछ सीटों को लेकर पेच अभी फंसा हुआ है. इस बीच दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

तेजस्वी और लालू दिल्ली पहुंचे

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हैं, ताकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर सीट बंटवारे को फाइनल किया जा सके. तेजस्वी यादव का कहना है कि उनका अनुमान है कि आज या कल में सीट बंटवारा तय हो जाएगा, और इसे लेकर पूरी उम्मीद है.

महागठबंधन में सीटों को लेकर विवाद

महागठबंधन में सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाना आसान नहीं दिख रहा है. कांग्रेस 60 सीटों पर अड़ी हुई है, जबकि सीपीआई-माले 30 से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा, सीपीआई और सीपीएम ने क्रमशः 24 और 10 सीटों की डिमांड रखी है. मुकेश सहनी की वीआईपी भी 25 से ज्यादा सीटें चाहती है, और उन्होंने साफ कर दिया है कि चाहे जितनी भी सीटें मिले, उनकी पार्टी कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

जेएमएम की सीट डिमांड और अल्टीमेटम

वहीं, महागठबंधन की और सहयोगी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेएमएम ने भी 12 सीटों की मांग रखी है और 15 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. इस तरह, ग्रैंड अलायंस में सीट बंटवारा चुनौतीपूर्ण स्थिति में है. जानकारी देते चलें कि पिछली बार 144 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी इस बार भी 135 से नीचे जाने के मूड में नहीं है, जिससे गठबंधन के भीतर संतुलन बनाना और भी कठिन हो गया है. सीट बंटवारे से पहले ही आरजेडी ने 50 प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल बांटना शुरू कर दिया है.

दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकात

दिल्ली में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इससे पहले ग्रैंड अलायंस की बड़ी बैठक भी चल रही थी, जिसमें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महागठबंधन के लिए सीट बंटवारा फाइनल करना समय की मांग बन चुका है. अगर जल्द सहमति नहीं बनी, तो बिहार चुनाव में गठबंधन की ताकत प्रभावित हो सकती है. ऐसे में दिल्ली में होने वाली मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, जो आने वाले दिनों में महागठबंधन की रणनीति तय कर सकती है.

बता दें कि सीट बंटवारे पर आधिकारिक ऐलान के अनुसार बीजेपी और जेडीयू दोनों को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी (RLM) और जीतन राम मांझी की हम (HAM) के खाते में 6-6 सीटें गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE