बिहार चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग से पहले BJP को झटका, विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे पर तनातनी बढ़ी है. इसी बीच अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी और उसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए संगठन पर गरीबों व पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाया.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में एक तरफ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, और कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार की शाम तक सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के लिए चुनौती भी बढ़ती जा रही है.
दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर चल रही बैठक के बीच सहयोगी दल आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह कहा कि अभी इधर-उधर की खबरों पर ध्यान न दें, सीट शेयरिंग पर वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इसके बाद अब दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
पिछड़ों की विरोधी है बीजेपी: मिश्रीलाल
बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने न केवल पार्टी से इस्तीफा दिया है, बल्कि प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र देकर संगठन पर तीखे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके लिए पार्टी में बने रहना संभव नहीं है, क्योंकि बीजेपी में गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान नहीं मिलता. यादव ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी शुरू से ही दलितों, पिछड़ों और गरीब तबकों के हितों के खिलाफ रही है और उनके उत्थान के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाए. इसी कारण उन्होंने पार्टी से दूरी बनाने का फैसला किया है.
मैं समाजवादी विचारधारा वाला व्यक्ति: मिश्रीलाल
मिश्रीलाल यादव ने दावा किया कि अलीनगर विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत केवल उनके प्रयासों की बदौलत संभव हुई थी. उन्होंने बताया कि वे एक संघर्षशील यादव परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत मुखिया के रूप में की थी. इसके बाद वे दरभंगा से दो बार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रह चुके हैं और फिलहाल अलीनगर से विधायक के रूप में कार्यरत हैं. यादव का कहना है कि उन्होंने हमेशा गरीबों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ी है. खुद को समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष सोच वाला बताते हुए उन्होंने इशारा किया कि आगे वे आरजेडी या किसी अन्य एनडीए विरोधी दल का रुख कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनावी बिगुल बजने में अब सिर्फ़ एक महीने से भी कम का समय बचा है और राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement