बिहार चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग पर 'संग्राम' शुरू... चिराग की पार्टी ने 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ने का किया दावा, BJP-JDU पर बढ़ेगा दबाव!
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की हलचल तेज हो गई है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने बीजेपी को अपनी सीटों की इच्छा जाहिर कर दी है. पार्टी के सांसद अरुण भारती ने दावा किया कि लोजपा एनडीए में रहकर 43 से 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है और इस बार लोजपा पहली बार जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज दो से तीन महीने का समय बचा है. ऐसे में सत्ताधारी एनडीए से लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच एनडीए में सीट बंटवारे की कवायद भी शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी ने प्रेशर पॉलिटिक्स अपनाते हुए जेडीयू और बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, लोजपा (रामविलास) ने भारतीय जनता पार्टी के सामने अपनी सीटों की इच्छा जाहिर कर दी है. चिराग पासवान के जीजा और जमुई से एलजेपी-आर सांसद अरुण भारती ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एनडीए में रहकर 43 से 137 सीटों के बीच चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल एनडीए में सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है और इस मुद्दे पर चल रही तमाम अटकलें निराधार हैं.
एनडीए में कैसे प्रेशर बना रही लोजपा
बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. लोजपा (रामविलास) के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने साफ किया है कि पार्टी पहली बार जेडीयू के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि साल 2000 में स्थापना के बाद यह पहला अवसर होगा जब लोजपा और नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरेगी. अरुण भारती ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में बताया कि सीट शेयरिंग पर एनडीए के घटक दलों के बीच लगातार बातचीत चल रही है. जैसे ही आपसी सहमति बन जाएगी, इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने याद दिलाया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में लोजपा ने एनडीए के साथ मिलकर 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, 2020 के चुनाव में पार्टी 137 सीटों पर मैदान में उतरी थी. उन्होंने दावा किया कि चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) बीते कुछ वर्षों में और मज़बूत हुई है. अरुण भारती की राय में, इस बार एनडीए में सीटों का बंटवारा लोजपा-रा के लिए सम्मानजनक होना चाहिए और यह आंकड़ा 43 से 137 सीटों के बीच होना चाहिए.
एनडीए में सीट बंटवारें की आई थी खबर
इसी बीच, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया दिल्ली दौरे के बाद एनडीए घटक दलों के बीच सीटों को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. सूत्रों का कहना है कि जेडीयू को 102 सीटें और बीजेपी को 101 सीटें मिलने पर सहमति बनी है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को करीब 20 सीटें मिल सकती हैं. छोटे सहयोगियों में जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 10-10 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एनडीए की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. हालांकि फिलहाल इस पर मंथन जारी है कि किस दल को कौन-सी सीटें दी जाएंगी.
गौरतलब है कि एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति कब बनती है और इसका औपचारिक ऐलान कब होता है. लोजपा (रामविलास) द्वारा अपनाई गई प्रेशर पॉलिटिक्स और लगातार बढ़ती उम्मीदें गठबंधन के समीकरणों को किस दिशा में ले जाएंगी, यह आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल इतना तय है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपने-अपने पत्ते बेहद सोच-समझकर खेल रहे हैं और इसका सीधा असर चुनावी नतीजों पर देखने को मिल सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement