Advertisement

Bihar Election Results: ‘भारी बहुमत से जीत रहे हैं, NDA को बढ़त’: शाहनवाज हुसैन

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कई राउंड की गिनती हो गई है, जिससे साफ हो गया है कि हम जीत रहे हैं. भारी बहुमत से हम आगे हैं और सरकार बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता को पूरा भरोसा है. इस भरोसे का नतीजा है कि हम जीत रहे हैं."

बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बढ़त बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जीत का दावा किया.

बिहार चुनाव परिणाम पर बोले शाहनवाज हुसैन 

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कई राउंड की गिनती हो गई है, जिससे साफ हो गया है कि हम जीत रहे हैं. भारी बहुमत से हम आगे हैं और सरकार बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता को पूरा भरोसा है. इस भरोसे का नतीजा है कि हम जीत रहे हैं."

उन्होंने कहा, "बिहार में उद्योग, रोजगार और लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है. हम स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं."

बिहार की जनता एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीता रही है: सांसद अरुण सिंह

भाजपा सांसद अरुण सिंह ने कहा, बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत मिलने वाली है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी काम हुआ है, जिसका सीधा लाभ गरीबों, किसानों को मिला है. सृदृण कानून व्यवस्था का नतीजा है कि बिहार की जनता एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीता रही है.

उन्होंने बिहार चुनाव में महिलाओं के बढ़ती भागीदारी की तारीफ करते हुए कहा, "बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी काम हुआ है. उन्हें मकान मिलना, लखपति दीदी बनाना, आजीविका के माध्यम से उनका सम्मान करना जैसे अनेकों काम हुए हैं. बिहार की महिलाओं को पीएम मोदी पर अटूट विश्वास है. बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज लाया, वहां पर विकास की गाड़ी दौड़ाई है."

आंकड़ों के मुताबकि NDA आगे

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबकि सुबह करीब 10.45 बजे तक नीतीश कुमार की जदयू सर्वाधिक 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. दूसरे नंबर पर भाजपा 76 सीट पर आगे है. इनके अलावा लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 37 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की लोजपा (आर) 21 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ. 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई. शुक्रवार को सभी के नतीजे आ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →