Bihar Election Result: खुलनें वाली हैं मत पेटियां, NDA की वापसी या महागठबंधन को जनाधार? जानें पल-पल की अपडेट
बिहार में पहले और दूसरे चरण दोनों में ही रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में पहली बार 67% वोटिंग हुई है. इस बार महिलाओं का मतदान प्रतिशन पुरुषों के मुकाबले 9% ज्यादा रहा है.
Follow Us:
बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा? इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल जाएगा. EVM में कैद प्रत्याशियों के भाग्य में क्या है? आज तय हो जाएगा. किसके हाथ सत्ता की चाबी लगेगा और कौन रह जाएगा खाली हाथ? हर पल की अपडेट NMF News के साथ आपको मिलेगी.
बिहार के सभी 38 जिलों में 46 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जिसमें कुछ ही समय बचा है. सबसे पहले बैलेट पेपर और पोस्टल बैलेट
बिहार में पहली बार बंपर वोटिंग
सबसे पहले बैलेट पेपर और पोस्टल बैलेट सिस्टम से की गई वोटों की गणना होगी. इसके बाद EVM में कैद वोटों गिनती शुरू होगी. दोनों में महज आधे घंटे का फासला होगा. इसके बाद साथ-साथ बैलेट और EVM के वोट काउंट होते रहेंगे. बिहार में पहले और दूसरे चरण दोनों में ही रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में पहली बार 67% वोटिंग हुई है. इस बार महिलाओं का मतदान प्रतिशन पुरुषों के मुकाबले 9% ज्यादा रहा है.
NDA की वापसी या महागठबंधन को मिलेगी सत्ता?
बिहार में कुल 243 सीटें हैं इनमें दो बड़े दल BJP नेतृत्व वाला NDA और RJD-कांग्रेस, VIP समेत कम्यूनिस्ट पार्टियों वाला महागठबंधन शामिल हैं. इनके अलावा लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का जनशक्ति जनता दल, प्रशांक किशोर का जन सुराज भी मैदान में है. BJP, JDU, LJP(R) समेत NDA की तमाम पार्टियों ने नीतीश कुमार को फिर से CM चेहरा बनाने पर सहमति जताई है. दूसरी ओर तेजस्वी यादव महागठबंधन के CM दावेदार हैं.
स्ट्रॉन्ग रुम में भारी सुरक्षा तैनात
काउंटिंग शुरू होने से पहले स्ट्रॉन्ग रुम में थ्री लेयर सिक्योरिटी है. चारों ओर CCTV की निगरानी है. काउंटिंग सेंटर पर तैनात अधिकारी गहनता से नजर रख रहे हैं.
नतीजों से पहले RJD नेता का विवादित बयान
काउंटिंग से पहले RJD नेता सुनील कुमार सिंह ने भड़काऊ और विवादित बयान दिया है. उन्होंने पहले एग्जिट पोल में NDA की जीत पर सवाल उठाया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी भरे लहजे में आगाह किया. उन्होंने कहा, अधिकारी हारने वाले उम्मीदवार को जिताने की कोशिश न करें. इस दौरान सुनील सिंह ने पिछले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, 2020 में जैसे चार-चार घंटे मतगणना रुकवा दी थी, इस बार भी ऐसा ही हुआ तो सड़क पर नेपाल या बांग्लादेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा. सुनील सिंह ने दावा ठोका कि तेजस्वी यादव ही सरकार बनाएंगे. बिहार की जनता ने बदलाव के लिए उन्हें वोट दिया है. उन्होंने कहा, ‘अगर गड़बड़ हुई तो या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या अधिकारी बाहर आएगा. अधिकारी सचेत हो जाएं, कहीं गड़बड़ी नहीं हो.’
सुनील कुमार सिंह ने कहा, 4 करोड़ 98 लाख वोट पड़ने के बावजूद RJD को 50 से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि तेजस्वी यादव का विजन हर बूथ पर दिखा था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement