Bihar Election Result: अनंत सिंह के घर 56 भोग तो BJP ने मंगाए 500 किलो मनेर के लड्डू, कैसी है जश्न की तैयारी?
हार से पहले हार न मानने का इरादा रखते हुए प्रत्याशियों के घरों में मिठाइयां बनने लगी हैं. चाशनी में रसगुल्ले डूबो दिए गए हैं. मावा खोए से भरपूर मिठाइयां तैयार हो रही हैं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है. बिहार की सत्ता के शिखर पर कौन पहुंचेगा कुछ ही समय में क्लियर हो जाएगा. इससे पहले तमाम दलों के अपने-अपने जीत के दावे हैं और उन्होंने जीत की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
हार से पहले हार न मानने का इरादा रखते हुए प्रत्याशियों के घरों में मिठाइयां बनने लगी हैं. चाशनी में रसगुल्ले डूबो दिए गए हैं. मावा खोए से भरपूर मिठाइयां तैयार हो रही हैं. कहीं पूरियां बेली जा रही हैं तो कहीं बूंदी लड्डू का रूप ले रही हैं. यानी हर खेमे में महाभोज की पूरी तैयारी है.
बाहुबली अनंत सिंह के आवास पर 56 भोग तैयार
मोकामा से JDU प्रत्याशी अनंत सिंह भले ही जेल में हों लेकिन घर में जश्न के पूरे इंतजाम हैं. मोकामा में बाहुबलियों की जंग है. सूरजभान की पत्नी वीणा देवी और अनंत सिंह के बीच टक्कर जोरदार है. नतीजों से पहले ही अनंत सिंह के घर पर 56 भोग बन रहे हैं. पटना में अनंत सिंह के लिए पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है, ‘जेल का फाटक टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा.’
अनंत सिंह के घर 10 हजार लीटर दूध आया है. 40 से ज्यादा हलवाई मिठाइयां बना रहे हैं. इनमें से 2 लाख तो गुलाब जामुन ही हैं. बताया जा रहा है अनंत सिंह के घर 50 हजार लोगों के महाभोज की तैयारी है.
BJP खेमे में 500 किलो मनेर के लड्डू बन रहे
वहीं, NDA की सबसे बड़ी पार्टी जीत को लेकर काफी ज्यादा आश्वस्त है. पार्टी दफ्तर से 500 किलो मनेर के लड्डू ऑर्डर हैं. मेवे से भरपूर मनेर के लड्डुओं का इतिहास 350 साल पुराना है. जो मुगलो से जुड़ा हुआ है. नतीजों से पहले दिग्गजों ने मंदिर में दर्शन किए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement