Bihar Election Result: RJD ध्वस्त, तेजस्वी ने जैसे-तैसे बचाई लाज… राघोपुर सीट से BJP के सतीश कुमार को दी मात
महागठबंधन की खराब हालत में भी तेजस्वी यादव ने अपनी सीट बचा ही ली. कांटे की टक्कर में तेजस्वी यादव ने राघोपुर से BJP कैंडिडेट सतीश कुमार को हरा दिया.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनावों में NDA की ऐसी आंधी चली कि न केवल विपक्ष का सफाया कर दिया बल्कि दिग्गजों की नींद भी उड़ा दी. हालांकि महागठबंधन की खराब हालत में भी तेजस्वी यादव ने अपनी सीट बचा ही ली. कई दौर में पीछे रहने के बावजूद आखिरकार उन्होंने राघोपुर से जीत दर्ज कर ली.
कांटे की टक्कर में तेजस्वी यादव ने राघोपुर से BJP कैंडिडेट सतीश कुमार को हरा दिया. 25वें राउंड की गिनती के बाद तेजस्वी, सतीश कुमार से आगे निकल गए. उन्होंने करीब 10 हजार वोटों से BJP कैंडिडेट को मात दी.
राघोपुर सीट का इतिहास
1998 के बाद से राघोपुर सीट पर RJD का ही दबदबा रहा. साल 2010 में पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. 1995 और 2000 में लालू प्रसाद यादव ने यहां से जीत हासिल की. 2000 के उपचुनाव और 2005 में राबड़ी देवी ने यहां से दो बार जीत हासिल की. इसके बाद साल 2015 और 2020 में तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज की थी. अब 2025 में भी ये सीट RJD के ही पास है.
सतीश कुमार ने ही राबड़ी देवी को हराया था
सतीश कुमार दो बार बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के प्रतिद्वंदी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें से एक बार राबड़ी देवी को हराया भी है. JDU प्रत्याशी के तौर पर सतीश कुमार को साल 2005 में राबड़ी देवी ने हराया था. इसका बदला साल 2010 में सतीश कुमार ने लिया और राबड़ी देवी को 13 हजार वोटों से मात दी. इसके बाद साल 2015 में तेजस्वी यादव ने सतीश कुमार को हरा दिया. उस समय तक सतीश कुमार ने BJP का दामन थाम लिया था. इसके बाद साल 2020 और अब 2025 में सतीश कुमार को तेजस्वी से हार का सामना करना पड़ा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement