NDA की आंधी में उड़ा विपक्ष… बिहार में फिर NDA सरकार, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, होली-दिवाली और छठ एक साथ
NDA की ऐतिहासिक बढ़त के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक BJP और NDA के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. होली दीवाली छठ सभी पर्व एक साथ मनाए जा रहे हैं.
Follow Us:
बिहार में NDA ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. नतीजें क्लियर होने लगे हैं. बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए बड़ा जनाधार दिया है. जबकि महागठबंधन 40-50 सीटों के इर्द गिर्द सिमटती दिख रही है.
इस ऐतिहासिक बढ़त के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक BJP और NDA के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. होली दीवाली छठ सभी पर्व एक साथ मनाए जा रहे हैं. जीत बड़ी है इसलिए जश्न भी बड़ा है. पटना में BJP समर्थक नाच-गा रहे हैं. रंग गुलाल उड़ाए जा रहे हैं. महिला कार्यकर्ताओं ने लोकगीत गाए, ढोलक की थाप पर जमकर थिरकीं.
देखें जश्न का वीडियो
JDU दफ्तर में बंटे लड्डू
साल 2020 में जो JDU 43 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार वो लगभग डबल सीटें पाने की ओर बढ़ रही है. JDU कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में मिठाइयां बांटकर खुशी बांटी. पार्टी नेता छोटू सिंह ने CM नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि वे पार्टी कार्यालय में होली और दिवाली मना रहे हैं.
BJP मुख्यालय जाएंगे PM मोदी
दिल्ली में BJP दफ्तर में भी जमकर आतिशबाजी की गई. कार्यकर्ताओं ने झूम-झूमकर जीत को सेलिब्रेट किया. वहीं, शाम 6 बजे दिल्ली में BJP कार्यालय पहुंचेंगे. PM मोदी NDA की जीत के जश्न में शामिल होंगे. PM मोदी हर बार जीत के बाद पार्टी कार्लायल जाते हैं और कार्यकर्ताओं के साथ जीत के जश्न में शामिल होते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement