Bihar Election: चुनाव से पहले JDU विधायक थाम सकते हैं RJD का दामना? तेजस्वी के साथ हो रही फोटो वायरल
इस वक्त बिहार की सियासत में संजीव कुमार चर्चा का विषय है. चूंकि उनकी एक तस्वीर तेजस्वी याद के साथ वायरल हो रही है तो कहा जा रहा है कि वो जल्द RJD का दामन थामने वाले हैं.
Follow Us:
तो क्या JDU विधायक अपना पाला बदलकर RJD का दामन थामने की तैयारी में हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि इस वक्त JDU नेता का तेजस्वी यादव के साथ एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रही तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि संजीव कुमार आरजेडी का दामन थामने जा रहे हैं. हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.
दरअसल तस्वीर के बैकग्राउंड से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह उस समय की है जब बिहार में महागठबंधन की 17 महीने की सरकार थी. तस्वीर पथ निर्माण विभाग कार्यालय की बताई जा रही है, जहां पीछे विभाग का बोर्ड भी दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि उस समय तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण विभाग के मंत्री भी थे.
RJD में शामिल हो सकते हैं संजीव कुमार- सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि संजीव कुमार जल्द ही जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार (03 अक्टूबर, 2025) को वे आधिकारिक रूप से आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि इस बारे में उन्होंने अपने करीबी कुछ पत्रकारों से बातचीत भी की है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि उनकी अगली राजनीतिक चाल क्या होगी.
नाराज चल रहे विधायक संजीव कुमार
परबत्ता के विधायक संजीव कुमार लंबे समय से जेडीयू से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी पहले भी कई मौकों पर दिख चुकी है. फ्लोर टेस्ट के दौरान भी उनका विरोध सामने आया था. फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले तक वह गायब थे और उसी दिन पुलिस ने उन्हें डिटेन किया था. माना गया कि इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समझाने पर ही वह फ्लोर टेस्ट में पहुंचे.
संजीव कुमार पहले भी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि चुनाव में जो उन्हें सम्मान देगा, उसी के साथ रहेंगे. इसी वक्त से चर्चा शुरू हो गई थी कि वह पाला बदल सकते हैं.
आपको बता दें कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता पाला बदल चुके हैं तो कुछ तैयारी में हैं. हाल ही में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधान पार्षद रहे वाल्मीकि सिंह ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थामा था. इधर अब संजीव कुमार को लेकर चर्चा होने लगी है. देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement