Advertisement

Bihar Election: क्या नीतीश कुमार फिर से बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री? नितिन गडकरी के जवाब ने बढ़ा दिया सस्पेंस!

बिहार में CM फेस को लेकर नितिन गडकरी ने चौंकाने वाला जवाब दिया है. एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी से पूछा गया था कि, ‘बिहार में आपको क्या लगता है, वापस नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन जाएंगे?’

बिहार चुनावों में NDA नीतीश कुमार और PM मोदी के चेहरे के दम पर मैदान फतेह करने उतरी है. BJP के तमाम नेता चुनावों के बाद नीतीश कुमार को ही CM बनाने पर सहमति के दावे करते हैं. हाल ही में BJP ने CM नीतीश और मोदी की जोड़ी पर नारा देकर इसे और पक्का कर दिया था. BJP ने ’25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’ का नारा दिया था, लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान ने सबको चौंका दिया है. 

न्यूज18 के कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है. नितिन गडकरी ने कहा, बिहार में नतीजों के बाद NDA के सभी दल और MLA फैसला मिलकर करेंगे. नितिन गडकरी से पूछा गया था कि, ‘बिहार में आपको क्या लगता है, वापस नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन जाएंगे?’ 

नीतीश कुमार को CM बनाने पर गडकरी ने क्या कहा? 

सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा, ‘देखिए हमारी NDA की सरकार निश्चित रूप से आएगी. चुनाव जीतकर आए हुए MLA, NDA, JDU और बीजेपी के हाइकमान तय करेंगे.’ उन्होंने कहा कि, मैं अकेला हाइकमान नहीं हूं, जो कोई बात तय कर लूं. इस तरह के फैसलों में पार्लियामेंट्री बोर्ड होता है.

नीतीश कुमार विपक्ष के लिए कैसे बन गए मुद्दा? 

नीतीश कुमार की फिर से CM उम्मीदवारी को लेकर विपक्ष ने BJP पर कई आरोप लगाए. महागठबंधन के नेताओं की ओर से दावा किया गया कि, BJP रिजल्ट के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. हालांकि BJP इस दावे का खंडन करते हुए नीतीश कुमार को ही CM फेस मानती है. 

राहुल के वोट चोरी के दावे पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने क्या कहा? 

वहीं, नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी के दावों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई. लोकतंत्र में BJP चुनावों की निष्पक्षता के लिए प्रतिबद्ध है. BJP को धांधली में कोई दिलचस्पी नहीं है. राहुल गांधी के नैरेटिव पर गडकरी ने कहा कि, इससे हमारा कोई नुकसान नहीं है. इस देश की जनता समझदार है. जनता का अधिकार है कि वह सभी बातों को देखे और समझे. चुनाव रिजल्ट के बाद सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.

बिहार में क्या है NDA का मुद्दा?

बिहार में BJP ने भी नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि को भी भुनाया है. नीतीश का सुशासन, मोदी का विकास वाले एजेंडे पर NDA बिहार में जीत का दावा कर रहा है. इसी के साथ BJP के सोशल मीडिया पेज पर हर पोस्टर में मोदी के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर है. यानी BJP नीतीश के कोर वोटर्स को बंटने का रिस्क नहीं लेना चाहती. पार्टी जनता के बीच ये मैसेज पहुंचाना चाहती है कि BJP नीतीश को कितनी प्राथमिकता दे रही है. बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी का कहना है कि, बिहार की जनता NDA के लिए तैयार है. पिछले 20 साल से प्रदेश के विकास पर जो काम हो रहा है जनता उसी के आधार पर वोट करेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE