बिहार चुनाव 2025: AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए, केजरीवाल ने किसे दिया मौका
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पहली लिस्ट में केजरीवाल की पार्टी ने दो महिलाओं को भी टिकट दिया है.
Follow Us:
बिहार के दो बड़े दल NDA और INDIA जहां सीट शेयरिंग फॉर्मूला ही तय कर रहे हैं वहां आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान किया. पहली लिस्ट में AAP ने दो महिलाओं को भी टिकट दिया है.
बिहार में AAP की पहली लिस्ट में किस-किसका नाम?
- पटना की फुलवारी शरीफ सीट से अरुण कुमार रजक AAP उम्मीदवार
- पटना की बांकीपुर सीट से डॉ. पंकज कुमार AAP उम्मीदवार
- बेगूसराय से डॉक्टर मीरा सिंह AAP उम्मीदवार
- दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से योगी चौपाल AAP उम्मीदवार
- सारण की तरैया विधानसभा सीट से अमित कुमार सिंह AAP उम्मीदवार
- पूर्णिया के कस्बा विधानसभा सीट से भानु भारतीय AAP उम्मीदवार
- मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा सीट से सुभदा यादव AAP उम्मीदवार
- किशनगंज विधानसभा सीट से अशरफ आलम AAP उम्मीदवार
- सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा सीट से अखिलेश नारायण ठाकुर AAP उम्मीदवार
- मोतिहारी के गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह AAP उम्मीदवार
- बक्सर विधानसभा सीट से धर्मराज सिंह को AAP ने प्रत्याशी बनाया है
बिहार की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP?
AAP के बिहार अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया है कि पार्टी ने अभी 11 नाम ही फाइनल किए हैं. जल्द ही दूसरी और तीसरी लिस्ट में बाकी कैंडिडेट का नाम भी जारी किया जाएगा. बिहार में आप सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राकेश यादव ने दावा किया कि, बिहार में भले ही हम पहली बार रण में उतरे हों लेकिन बिना AAP के किसी की सरकार नहीं बनेगी.
हालांकि केजरीवाल की पार्टी ने ये ही दावा हरियाणा चुनाव में भी किया था, लेकिन पार्टी को वहां एक भी सीट नहीं मिली.
बिहार में केजरीवाल मॉडल का प्रचार कर रही AAP
इस लिस्ट के साथ AAP ने बिहार के चुनावी मैदान में उतरने की औपचारिक ऐलान कर दिया है. पार्टी दिल्ली और पंजाब के सफल ‘केजरीवाल मॉडल’ को आधार बनाकर बिहार चुनाव में उतर रही है. AAP से पहले मायावती ने बिहार में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. BSP ने बिहार की 4 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया था. ये 4 सीट- भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और करगहर हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement