रोने लगे तेजस्वी, लालू ने फोन कर राहुल को हड़काया! महागठबंधन में CM फेस पर फंसा पेंच तो BJP ने AI से लिए मजे
पहले PM मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने AI वीडियो बनाकर माहौल गर्मा दिया तो अब BJP ने भी उसी अंदाज में INDIA गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा. BJP ने लालू यादव और तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर कर महागठबंधन के मजे ले लिए.
Follow Us:
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो लेकिन माहौल पूरा सेट है. NDA में जहां सीट बंटवारे पर माथापच्ची चल रही है वहीं, महागठबंधन में CM फेस को लेकर क्लियरिटी ही नहीं है. एक तरफ RJD तेजस्वी यादव को INDIA का मुख्यमंत्री चेहरा मान रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस की चुप्पी लालू यादव को नई टेंशन दे रही है. माना जा रहा है तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस सहमत नहीं है. इस पर अब BJP भी चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ रही.
महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर फंसे पेंच को लेकर BJP ने विपक्ष पर तंज कसा है. इस बार तंज का तरीका थोड़ा ट्रेंडिंग है. BJP लालू यादव और तेजस्वी यादव का AI वीडियो बनाकर निशाना साधा. BJP ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बिहार को नौंवी फेल स्वीकार नहीं.
AI जनरेटेड वीडियो में लालू यादव और तेजस्वी यादव और राहुल गांधी हैं. इसमें तेजस्वी यादव रोते हुए पिता लालू यादव से कहते हैं, ‘पापा इ राहुल गांधी हमको सीएम फेस नहीं मानता है. सबके सामने बोलता भी नहीं है कि तेजस्वी ही महागठबंधन का सीएम दावेदार है.’ बेटे का दुख सुन लालू तुरंत राहुल गांधी को फोन लगाते हैं. फोन पर वे राहुल से कहते हैं कि, ‘ऐ राहुल जी, आप काहे नहीं हमरे बिटवा का नाम नहीं लेते हैं सीएम उम्मीदवार के लिए.’ इसके बाद राहुल गांधी जवाब देते हैं, लालू जी ये नौंवी फेल बिहार को स्वीकार नहीं है.
BJP के इस AI वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. हालांकि इस पर अभी RJD की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
लेकिन हां एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने CM फेस के सवाल पर ये जरूर कहा कि, मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए. हम बिना CM फेस चुनाव में नहीं जाएंगे. उन्होंने जल्द ही सीट शेयरिंग होने के संकेत भी दिए.
तेजस्वी ने खुद को माना CM फेस, राहुल का नहीं आया जवाब
विपक्ष का CM उम्मीदवार कौन होगा? कांग्रेस की चुप्पी की वजह से सवाल बना हुआ है. वोट अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और अखिलेश के सामने खुद को CM उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके बाद भी राहुल गांधी का कोई बयान नहीं आया.
तेजस्वी ने कहा था, सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर जनता के सामने पेश कर रही है. तेजस्वी आगे आगे चल रहा है और सरकार पीछे-पीछे उसकी नकल कर रही है. इसके बाद तेजस्वी ने जनता की ओर माइक घुमाकर पूछा कि, आपको ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट? उन्होंने साफ कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और वह तैयार हैं. इसके बाद उन्होंने जनता से तीन बार इस सवाल का जवाब मांगा कि ओरिजिनल CM चाहिए या डुप्लीकेट? इसी के साथ तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को भी सीधा संदेश दिया कि वही CM उम्मीदवार के असली विकल्प हैं.
तेजस्वी के नाम पर राहुल ने क्यों नहीं दिया जवाब?
RJD प्रमुख लालू यादव खुले मंच से कई बार CM के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन उनके नाम पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया कभी नहीं आई. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर सवाल पूछा गया था. तब राहुल ने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया.
क्या सीट शेयरिंग के बाद पत्ते खोलेगी कांग्रेस?
दरअसल, राहुल गांधी बिहार में लगातार एक्टिव हैं. कांग्रेस की कोशिश है अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने की. वोट अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने कोर वोटर्स को वापस साधने की कोशिश की. इस यात्रा का मकसद महागठबंधन में कांग्रेस के कद को बढ़ाना था. ऐसे में कांग्रेस महागठबंधन में अपने लिए ठीक ठाक सीटें मांग सकती है. माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर फ़ॉर्मूला तय होने के बाद ही कांग्रेस CM कैंडिडेट पर अपने पत्ते खोलेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement