Advertisement

‘नौवीं फेल हैं, तो कैसा मुख्यमंत्री…’ तेजस्वी की CM उम्मीदवारी पर BJP का निशाना, पोस्टर पर राहुल को घेरा

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वहां लगे पोस्टर पर सबकी निगाहें ठहर गईं. पोस्टर में गायब राहुल गांधी की तस्वीर को अब BJP ने भी मुद्दा बना लिया.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आखिरकार तेजस्वी यादव की CM उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबकी नजर वहां लगे पोस्टर पर पड़ी. जिसे अब BJP ने भी मुद्दा बना लिया. 

तेजस्वी यादव को महागठबंधन का CM चेहरा बनाए जाने पर BJP ने तंज कसा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ये बहुत लचर गठबंधन है. तेजस्वी के भ्रष्टाचार को देखकर ही नीतीश कुमार अलग हुए थे. भ्रष्टाचार की किस कहानी में तेजस्वी विश्वास करते हैं, उन्हें बताना चाहिए.

पोस्टर से गायब राहुल गांधी, BJP ने बनाया मुद्दा 

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे थे. BJP ने इसे मुद्दा बनाते हुए निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा, महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो पोस्टर लगा, उससे राहुल गांधी की तस्वीर क्यों गायब थी? उन्होंने कहा, हमने देखा कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी. हर पार्टी का चुनाव चिन्ह मौजूद था, लेकिन राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी. ये कैसा गठबंधन है? 243 सीटें हैं और गठबंधन 255 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. ये बहुत कमजोर गठबंधन है.

‘जमीन लेकर नौकरी देंगे’

रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में IRCTC घोटाले और चारा घोटाले में कोर्ट के फैसलों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में लालू यादव को सजा हो चुकी है. अब तेजस्वी यादव को दिल्ली हाई कोर्ट ने दो आदेश जारी किए हैं. कोर्ट ने माना है कि ये गंभीर मामला है. ऐसे में RJD का भ्रष्टाचार बर्दाश्त न करने के दावों पर सवाल उठते हैं. रविशंकर प्रसाद आगे कहते हैं, बिहार की जनता, सावधान हो जाइए. जमीन दो नौकरी लो, जमीन लेकर नौकरी दी गई थी. ये लोग कैसे किसी को नौकरी देंगे. ये जमीन लेकर नौकरी देते हैं.

राहुल गांधी किसे बनाना चाहते थे CM फेस? 

BJP ने आरोप लगाए कि, राहुल गांधी बिहार में तारिक अनवर को CM उम्मीदवार बनाना चाहते थे. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने दावा किया कि, राहुल गांधी तेजस्वी का नाम नहीं ले रहे थे. राहुल गांधी की नजर में तेजस्वी यादव इसके लायक नहीं हैं. उन्हें लगता है कि वे नौवीं फेल हैं, तो कैसा मुख्यमंत्री? इसलिए वे उनका नाम लेने में आनाकानी कर रहे थे. उन्होंने अशोक गहलोत के CM फेस का ऐलान करने पर भी सवाल उठाए. 

M-Y समीकरण पर कसा तंज

BJP ने महागठबंधन के M-Y समीकरण पर भी निशाना साधा. BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, महागठबंधन का M-Y समीकरण अब ‘मुस्लिम-यादव’ नहीं, बल्कि ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने M-Y समीकरण पर महागठबंधन को निशाने पर लिया था. चिराग पासवान ने कहा था, विपक्ष के लिए M-Y का मतलब धर्म-जाति और सांप्रदायिक तनाव है जबकि हमारे लिए M-Y महिला और युवाओं का विकास है. 

आपको बता दें कि, महागठबंधन ने CM फेस के तौर पर तेजस्वी यादव का नाम फाइनल कर दिया है. वहीं, डिप्टी CM के लिए VIP प्रमुख मुकेश सहनी का नाम फाइनल किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →