Advertisement

बिहार चुनाव: JDU की फाइनल लिस्ट जारी, 9 महिलाएं, 4 मुस्लिम…जानें बड़े नाम और किसका हुआ पत्ता साफ

JDU ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से करने वाले राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को भी टिकट दिया है. इस लिस्ट में जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, लिस्ट में 44 लोगों के नाम हैं. JDU बिहार में 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इससे पहले पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. 

JDU की लिस्ट में बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का भी नाम है. चेतन आनंद को औरंगाबाद के नवीनगर से टिकट दिया गया है. इससे पहले चेतन आनंद 2020 में शिवहर से विधायक बने थे. JDU ने दूसरी लिस्ट में 9 महिला चेहरों पर भी दांव लगाया है. वहीं, लिस्ट में मुस्लिम चेहरे हैं. 

देखें JDU उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

JDU ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से करने वाले राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को भी टिकट दिया है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा गया है. 9 महिलाएं, 4 मुस्लिम चेहरे समीकरण को बैलेंस को दर्शाते हैं. 

बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का पत्ता साफ

अपने बयानों और हरकतों से चर्चा में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल का टिकट कट गया है. पार्टी ने गोपालपुर से गोपाल मंडल का पत्ता साफ करते हुए शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को टिकट दिया है. बुलो मंडल RJD से पूर्व सांसद रह चुके हैं. वहीं, टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले टिकट काटने के खिलाफ गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के घर के बाहर धरणा भी दिया था.

JDU की पहली लिस्ट के बड़े चेहरे 

JDU ने 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें 57 प्रत्याशियों के नाम हैं. इनमें 3 बाहुबली नेता भी शामिल हैं. जो बिहार की राजनीति में बड़ा वर्चस्व रखते हैं. इनमें मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह, कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय हैं. बिहार में कुल दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होंगे. जबकि दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, 14 नवंबर को चुनावों का रिजल्ट जारी होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →