तो निशांत कुमार का चुनाव लड़ना तय…! JDU की बैठक में लगेगी आखिरी मुहर, इस सीट से ताल ठोक सकते हैं CM नीतीश के बेटे
निशांत कुमार को टिकट देने पर JDU में काफी समय से मांग उठती आ रही है. JDU के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि निशांत कुमार राजनीति में आएं और इसी चुनाव से अपना डेब्यू करें.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी दल अपने पत्ते खोलने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU में भी उम्मीदवारों पर चर्चा को अंतिम रूप दे रही है. इसी बीच नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.
निशांत कुमार को टिकट देने पर JDU में काफी समय से मांग उठती आ रही है. JDU के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि निशांत कुमार राजनीति में आएं और इसी चुनाव से अपना डेब्यू करें. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, JDU के कई नेता और कार्यकर्ता की मांग पर निशांत कुमार नालंदा की हरनौत सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
JDU नेताओं ने CM नीतीश से की मुलाकात
निशांत कुमार की उम्मीदवारी पर पार्टी के अंदरखाने में चर्चा जोरों पर है, लेकिन न तो नीतीश कुमार ने इस पर कुछ कहा है और न ही निशांत कुमार ने कोई इच्छा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने निशांत कुमार की दावेदारी से साफ तौर पर इंकार भी नहीं किया. वहीं, चुनावों के बीच JDU के बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है. इस मीटिंग का मसौदा निशांत कुमार की उम्मीदवारी को पक्की करना था. इसके बाद निशांत कुमार को चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई. इसे लेकर नीतीश कुमार के आवास पर बैठक भी है और वहीं इस पर आखिरी फैसला लेंगे.
निशांत कुमार के नालंदा से चुनाव लड़ने की चर्चा क्यों?
नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है. हरनौत सीट से नीतीश कुमार खुद विधायक रह चुके हैं. उन्होंने हरनौत विधानसभा सीट से चार बार चुनाव लड़ा. साल 1977 और 1980 में नीतीश यहां से चुनाव हार गए थे. तीसरी बार साल 1985 और चौथी बार 1995 में उन्होंने हरनौत सीट पर जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव ही लड़ना छोड़ दिया, लेकिन हरनौत सीट JDU के खाते में ही रही. यहां JDU विधायक हरिनारायण सिंह इस सीट पर जीत का हैट्रिक लगा चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है निशांत कुमार को JDU के इस जनाधार का फायदा मिल सकता है. फिलहाल सबकी निगाहें मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली मीटिंग पर है जिसमें निशांत कुमार और बाकी उम्मीदवारों पर फैसला होगा.
JDU के पोस्टर में राजनीतिक डेब्यू के संकेत!
निशांत कुमार को राजनीति में लाने की तैयारी लंबे समय से ही हो रही है. पटना में JDU ऑफिस के बाहर कई बार पोस्टर भी लगे. जिसमें निशांत कुमार के लिए ‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार. JDU के लोग करे पुकार पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार’. जैसे नारे दिए गए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement