आतिशी ने जीत से बाद भरी हुंकार, ये जीत का नहीं जंग का समय है...
जीत के बाद आतिशी ने सबसे पहले कालकाजी विधानसभा की जनता को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि "मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं।
Follow Us:
दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सभी के सामने आ चुका है। यहां बीजेपी ने 26 सालों बाद जीत दर्ज कर ली है। वहीं दो बार से सत्ता पर काबीज आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इस बार कुछ खास नहीं रहा। पार्टी इस बार बस 22 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। जहां एख तरफ अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत तमाम AAP के दिग्गज चुनाव हार गए वहीं दूसरी तरफ आतिशी सिंह ने कालकाजी सीट से जीट दर्ज की है। उन्होंने बीजेप उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को मात दे दी है।
जीत के बाद आतिशी की हुंकार!
जीत के बाद आतिशी ने सबसे पहले कालकाजी विधानसभा की जनता को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि "मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं। दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है। भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।"
वहीं आतिशी से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने चुनावी नतिजों पर कहा कि हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।
पिछले चुनावों में AAP का शानदार प्रदर्शन
2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसी साल आप ने आम जनता के दिलों पर राज किया था। 70 में आप को 67 सीटें मिली थी, बीजेपी को 2 जब्कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। 2020 में भी कांग्रेस की हालत खस्ता थी वहीं बीजेपी को 8 सीटें मिली थी जब्कि एक बार फिर 62 सीटों को हासिल कर AAP ने दिल्ली की सत्ता पर राज किया था।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement