Advertisement

बिहार में पारस के झटके के बीच टला महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, लालू की पटना वापसी के बाद होगी घोषणा

महागठबंधन अपनी सीट शेयरिंग का ऐलान सोमवार को कर सकता है. राजद सुप्रीमो ने भी कह दिया कि बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 60 से 70 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं राजद की तरफ से 50 सीट का प्रस्ताव कथित तौर पर दिया गया, जिसे बिहार कांग्रेस ने रिजेक्ट कर दिया है.

बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच दिल्ली बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गया है. एक ओर जहां अमित शाह, नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद जहां NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया वहीं लालू और तेजस्वी अभी फिलहाल दिल्ली में ही मौजूद है. वो राहुल गांधी से अपनी मुलाकात में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं. 

महागठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान सोमवार को

महागठबंधन अपनी सीट शेयरिंग का ऐलान सोमवार को कर सकता है. राजद सुप्रीमो ने भी कह दिया कि बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 60 से 70 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं राजद की तरफ से 50 सीट का प्रस्ताव कथित तौर पर दिया गया, जिसे बिहार कांग्रेस ने रिजेक्ट कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान कल (सोमवार, 13 अक्टूबर) को होगा. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है और सब हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि 13 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और सब कुछ साफ हो जाएगा.

आपको बता दें कि सीटों पर तालमेल पर बवाल के बीच लालू परिवार की दिल्ली Rouse एवेन्यू कोर्ट में पेशी होने वाली है. कहा जा रहा है कि कोर्ट में पेश होने के बाद इस संबंध में ऐलान हो सकता है. लालू और तेजस्वी के पटना लौटने के बाद राजद, कांग्रेस, लेफ्ट समेत सभी घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी.

सीट बंटवारे पर कई दौर की बातचीत

वहीं, अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार राजद, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों में सीटों की संख्या को लेकर अभी हल नहीं निकल पाया है. मुकेश सहनी को राजद 15 के आसपास सीटें देने को राजी है, लेकिन वे डिप्टी सीएम पद की घोषणा पर अड़े हुए हैं. पशुपति पारस की रालोजपा भी महागठबंधन से अलग रहकर ही चुनावी मैदान में उतरती नजर आ रही है.

राजद ने 50 प्रत्याशियों को दे दिया सिंबल

राजद और अन्य पार्टियों ने सीट शेयरिंग से पहले हो अपने-अपने नेताओं को नामांकन की तैयारी करने का निर्देश दिया है. वहीं खबर है कि राजद ने 50 प्रत्याशियों को सिंबल देकर तैयार रहने को कहा है.

वहीं, वाम दलों में शामिल CPM ने अपने दो सीटिंग विधायकों को नामाकंन की तैयारी करने की हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा सीपीआई माले के भी कुछ विधायकों ने नामांकन का ऐलान कर दिया है.

महागठबंधन को लगा तगड़ा झटका 

इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने कुनबे को मजबूत करने का प्रयास कर रहे महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत बेनतीजा रही है. सूत्रों के मुताबिक, राजद ने पारस को अपनी पार्टी LNJP का RJD में विलय करने के बदले उन्हें 3 सीटों का प्रस्ताव दिया था, लेकिन पारस इसके लिए तैयार नहीं हुए और बॉयकॉट कर गए.

अब खबर सामने आ रही है कि पारस की पार्टी बीएसपी (बसपा) और ओवैसी की AIMIM के साथ संपर्क में है. पार्टी इन छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी. कहा जा रहा है कि यह नया समीकरण महागठबंधन के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE