आख़िर चुनाव से चंद दिन पहले अखिलेश यादव को साथ लेकर क्यों घूम रहे केजरीवाल, जानिए बड़ी वजह ?
आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा दांव खेल दिया है। केजरीवाल ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अब चुनावी मैदान में साथ लेकर घूमना शुरू कर दिया है।
Follow Us:
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक हफ़्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे दिल्ली में का सियासी मौसम तेजी से बदलने लगा है। सियासी मौसम में अचानक से मई-जून वाली गर्मी आती हुई दिखाई दे रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है तो वही कांग्रेस भी इस बार अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। चुनाव में कम समय होने के चलते सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताक़त लगाते हुए पार्टी के दिग्गजों को चुनाव प्रचार अभियान में और सक्रिय कर दिया है। बीजेपी की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ समेत अन्य दिग्गज नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली में डटे हुए है। वही, आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा दांव खेल दिया है। केजरीवाल ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अब चुनावी मैदान में साथ लेकर घूमना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है की केजरीवाल और अखिलेश का साथ दिल्ली के किन विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगड़ते हुए उनकी मुश्किलों को बढ़ाएगा।
MY समीकरण पर नजर
आप संयोजक केजरीवाल ने अखिलेश यादव के साथ जिन इलाकों में रोड शो किया उनमें से ज्यादातर यादव और मुस्लिम बाहुल्य थी। इस तरह अखिलेश यादव यूपी वाला MY समीकरण कोकेजरीवाल के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ ही यूपी के रहने वाले आम वोटरों से भी अखिलेश यादव अपना समर्थन आम आदमी पार्टी को देने की अपील कर रहे है। दिल्ली में रिठाला, केराड़ी सहित नॉर्थ-ईस्ट की लगभग दो दर्जन सीटों पर यादव और मुस्लिम वोट का अच्छा खासा प्रभाव है। ऐसे में सपा प्रमुख की कोशिश है कि ये वोट कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी को जाए। जिससे बीजेपी को नुकसान हो।
वोट ख़राब न करने की अपील
गुरुवार को जब अखिलेश यादव दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो कर रहे थे। इस दौरान वो हाथ में आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर जनता से वोट की अपील कर रहे थे। इसके साथ वो कांग्रेस का नाम लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 'इस चुनाव में अपना एक भी वोट ख़राब मत करना, बीजेपी को हराने के लिए एक-एक वोट आम आदमी पार्टी को पड़ना चाहिए।' अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार को देश ही नहीं बल्कि दुनिया की बेहतरीन सरकार का एक उदाहरण बताया। बताते चले कि दिल्ली की कई विधानसभा सीट ऐसे भी है जहां ओवैसी ने अपने प्रत्याशी उतारकर आप का खेल बिगड़ने की तैयारी कि अब केजरीवाल उन सीटों पर अखिलेश यादव के साथ प्रचार कर एक तीर से दो निशाना साध रहे है।
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। तब जाकर यह स्थिति साफ़ होगी कि चुनाव के पहले जिस तरह से सियासी दलों ने तरह-तरह हथकंडे अपना चुनाव प्रचार कर रहा है। उसका फ़ायदा किसे मिलता है और सत्ता की चाबी किस दल के हाथों में जाती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement