Advertisement

हाथ में खास तस्वीर, मन भावुक...रोचक हुआ बिहार चुनाव, बिना लालू-राबड़ी के महुआ से नामांकन करने पहुंचे तेजप्रताप

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के बीच तेज प्रताप यादव महुआ सीट से नामांकन के लिए दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा,'दादी का आशीर्वाद मेरे साथ है.'

Tej Pratap Yadav (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर अब पूरी तरह शुरू हो चुका है. सियासी दलों के बड़े नेता अपनी-अपनी सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और ताकत आज़मा रहे हैं. इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे, लेकिन उनका यहां अंदाज कुछ अलग ही था. तेज प्रताप अपने माता-पिता की बजाय अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन के लिए गाड़ी से जा रहे थे. उन्होंने कहा, 'ये हमारी दादी हैं, ये हमारे साथ हैं. मां मरछिया को हम अपने साथ लेकर जा रहे हैं.'

तस्वीर पर टिकी सबकी निगाहें

तेज प्रताप के हाथ में तस्वीर देखकर वहां मौजूद लोगों की निगाहें सीधे उन पर टिक गईं. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने माता-पिता और दादी का आशीर्वाद प्राप्त है. मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं. मेरे गुरु भी वृंदावन से मेरे साथ यहां हैं. महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं.'

जेजेडी ने घोषित किए 21 उम्मीदवार

परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले अपनी नई पार्टी का गठन किया था. जिसे जनशक्ति जनता दल का नाम दिया गया. पार्टी ने सोमवार को 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जेजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले 2015 में तेज प्रताप महुआ से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें हसनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. जेजेडी ने अन्य उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए हैं. इनमें मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र और कुचायकोट से ब्रज बिहारी भगत शामिल हैं. पार्टी की रणनीति स्पष्ट दिख रही है कि वे पुराने और नए उम्मीदवारों को संतुलित तरीके से मैदान में उतार रहे हैं.

RJD से 6 साल के लिएनिकाले गए हैं तेज प्रताप 

तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए राजद से निष्कासित किया गया था. यह निर्णय उस समय लिया गया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन से जुड़ी जानकारी साझा की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और पोस्ट उनके नियंत्रण में नहीं थी. इस मामले के बाद लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप से दूरी बना ली थी. निष्कासन के कुछ दिन बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार पैदा करने की साजिश रची गई थी. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि तेज प्रताप यादव की जेजेडी का गठन और महुआ से नामांकन एक नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है. परिवार और आशीर्वाद को सामने रखकर तेज प्रताप ने चुनावी संदेश दिया है कि वे जनता के बीच परिवारिक और नैतिक मूल्यों के साथ खड़े हैं. 

बताते चलें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना पर्चा दाखिल किया था. इस दौरान लालू-राबड़ी समेत परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे लेकिन तेज प्रताप सिर्फ़ अपनी दादी की तस्वीर और समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →