गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के भाले की कीमत जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
Neeraj Chopra, Javelin Throw, Olympics 2024, Golden Boy
Follow Us:
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन का इंतज़ार पेरिस ओलंपिक 2024 में हर कोई कर रहा है,साल 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेल जगत में एक नई ऊंचाई को छूने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर लोग उनके बारे में और जानना चाहते हैं ऐसे में हर कोई उनके साथ - साथ लोग उनके भाले के बारे में भी जानना चाह रहा है तो ऐसे में आज हम नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में शेडूअल से लेकर उनके उस भाले के वजन और उसके प्राइज को जानेंगे जिससे नीरज चोपड़ा आज पूरी दुनिया में अपना नाम का परचम लहरा रहे हैं।
<>
सबसे पहले तो जान लेते हैं कि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में हमें कब एक्शन में दिखेंगे, नीरज चोपड़ा अपना नाम जेवलिन थ्रो में इतनी ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं कि आज पूरा भारत उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए हुए है और जल्द से जल्द उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं, और अब वो दिन भी ज्यादा दूर नहीं है जब नीरज चोपड़ा 140 करोड़ देशवाशियों का सपना लेकर मैदान में उतरेंगे, 6 अगस्त को दोपहर 1:50 में नीरज चोपड़ा ग्रुप ए के क्वालीफिकेशन राउंड में उतरेंगे और अगर वहां वो क्वालीफिकेशन राउंड के लिए क्वालीफाई करते हैं तो नीरज फाइनल मुकाबला 08 अगस्त को खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीँ बात करें भाले को लेकर तो जिस भाले का उपयोग नीरज चोपड़ा टूर्नामनेट में करते हैं उसकी Criteria अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ द्वारा निर्धारित किये जाते हैं,
जिसमें पुरुषों के भाले का वजन लगभग 800 ग्राम होता है और इसकी लंबाई 2.6 मीटर से लेकर 2.7 मीटर के बीच होती है।और महिलाओं के भाले का वजन 600 ग्राम और उसकी लंबाई 2.2 से लेकर 2.3 मीटर तक होती है, और जिस भाले से नीरज चोपड़ा खेलते हैं उसे खास तरीके से तैयार किया जाता है जिस वजह से उसकी कीमत और बढ़ जाती है, यानि कि उनके भाले की कीमत 70000 से 1,50000 रुपये के बीच होती है, इसमें कार्बन फाइबर और अल्युमिनियम जैसी सामग्री ऐड की जाती है, जो भाले को मजबूत और हल्का बनाती हैं और इससे भाले को दूर तक फेंकने में आसानी होती है। कार्बन फाइबर का उपयोग भाले को अधिक स्थिर और टिकाऊ बनाता है जबकि अल्युमिनियम इसे हल्का और लचीला बनाता है।
आपको बता दें साल 2021 में देश के प्रधानमंत्री की ई-नीलामी में शामिल स्मृति चिन्हों में नीरज चोपड़ा का भाला भी शामिल था, और साल 2022 में BCCI यानि कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज चोपड़ा के भाले को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था, वैसे आम तौर पर भाले की कीमत की बता अगर करें तो ऑनलाइन या ऑफ लाइन स्टोर में भाले की कीमत 800 रुपए से लेकर 90,000 रुपए तक है और कई जगह इसकी कीमत लाखों में भी है।
नीरज चोपड़ा ने अपने इस करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। साल 2016 के वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था और ये उनकी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता थी। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने साल 2018 के एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल हांसिल किया। और उसके बाद नीरज ने सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2020 टोक्यो ओलंपिक में हांसिल किया जब उन्होंने वहां भी स्वर्ण पदक जीता, और इतिहास रचा। यही वजह है कि आज हर कोई उनसे मेडल की उम्मीद कर रहा है और उन्हें खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें