'तुम मेरी सब कुछ हो', विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को जन्मदिन पर खास अंदाज़ में दी बधाई

विराट ने ‘लाइफ पार्टनर’ अनुष्का को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोले- ‘तुम मेरी सब कुछ’

Author
01 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:37 AM )
'तुम मेरी सब कुछ हो', विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को जन्मदिन पर खास अंदाज़ में दी बधाई

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने खास अंदाज में बधाई दी.उनके पति, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए अपना सब कुछ बताया. 

विराट ने अनुष्का के जन्मदिन पर कुछ ऐसे दी बधाई


अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी लाइफ पार्टनर, सेफ प्लेस तुम मेरी सब कुछ हो. तुम हम सबको गाइड करती हो.हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं.जन्मदिन मुबारक हो माई लव.”


विराट-अनुष्का ने 2017 में इटली में की थी शादी 


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी की थी.शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है.इसके तीन साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी.विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है.अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का जन्म लंदन में हुआ था, जिसके बाद से खबरें आ रही थी कि दोनों इंडिया छोड़कर विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं.हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


अनुष्का आखिरी बार शाहरुख के साथ ‘जीरो’ में आई थीं नजर


अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं.साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था.‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा के साथ अभय देओल, आर. माधवन और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम रोल में थे.फिल्म में शर्मा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आई थीं।


अनुष्का की झोली में बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' है.बायोपिक में अभिनेत्री भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं.प्रोसित रॉय के निर्देशन में तैयार स्पोर्ट्स ड्रामा का टीजर जनवरी 2022 में सामने आया था.अनुष्का ने अपने आधिकारिक एक्स पर टीजर शेयर कर लिखा, "यह वास्तव में एक खास फिल्म है क्योंकि यह एक जबरदस्त कहानी है।


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें