WTC Final: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, किसका पलड़ा भारी... आरोन फिंच ने किया खुलासा

फिंच ने बताया कि दोनों टीमों की गेंदबाजी बराबरी की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा इस वजह से है क्योंकि उनके गेंदबाज इंग्लैंड में ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वहां की पिचों को अच्छे से समझते हैं.

Author
08 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
09:00 AM )
WTC Final: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, किसका पलड़ा भारी... आरोन फिंच ने किया खुलासा

पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को दक्षिण अफ्रीका पर थोड़ी बढ़त हासिल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव है.ये दोनों टीमें 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी.

ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा इंग्लैंड में फायदा

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “दोनों टीमों की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत है.ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं.इनके साथ नाथन लायन भी हैं जो स्पिन गेंदबाज हैं.दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और केशव महाराज जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.”

फिंच ने बताया कि दोनों टीमों की गेंदबाजी बराबरी की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा इस वजह से है क्योंकि उनके गेंदबाज इंग्लैंड में ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वहां की पिचों को अच्छे से समझते हैं.

AUS ने 2023 में भी भारत को हराकर जीता था WTC खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भी भारत को हराकर जीता था WTC खिताबऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर जीता था.तब पैट कमिंस टीम के कप्तान थे.उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है.खासकर जब ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत को घरेलू मैदान पर 3-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी.

ऑस्ट्रेलिया ने जीती छह में से चार सीरीज

साल 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह में से चार सीरीज जीत ली हैं.

आरोन फिंच 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान थे.उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, “कमिंस की कप्तानी बेहतरीन है.वह हर दिन बेहतर हो रहे हैं.सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी वे टीम को अच्छे से संभालते हैं.अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह टीम को एकजुट रखे.उनकी और कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए शानदार साबित हो रही है.”

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें