Advertisement

WTC Final: लॉर्ड्स में फिफ्टी जड़कर स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ब्रैडमैन सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

स्मिथ ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने लॉर्ड्स में अपनी आठ पारियों में 551 रन बनाए थे. 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले, 36 वर्षीय स्मिथ ने ऐतिहासिक स्थल पर तीन अर्द्धशतक और दो शतक लगाए थे, जिसमें 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान 215 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर शामिल था.

Author
12 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:05 AM )
WTC Final:  लॉर्ड्स में फिफ्टी जड़कर स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ब्रैडमैन सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
ICC

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया और ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबार लिया. 

लॉर्ड्स में स्मिथ ने बनाया नया रिकॉर्ड

112 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 66 रन की पारी के दौरान स्मिथ ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई वॉरेन बार्डस्ले के सात पारियों में 115 की औसत से 575 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने ऐतिहासिक रूप से 'क्रिकेट के मक्का' के रूप में माने जाने वाले इस मैदान पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की.

स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ पीछे

स्मिथ ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने लॉर्ड्स में अपनी आठ पारियों में 551 रन बनाए थे. 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले, 36 वर्षीय स्मिथ ने ऐतिहासिक स्थल पर तीन अर्द्धशतक और दो शतक लगाए थे, जिसमें 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान 215 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर शामिल था.

मार्करम ने किया स्मिथ को आउट 

स्मिथ की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को लंच तक 67/4 पर सिमटने से भी उबारा, जब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने दो-दो विकेट चटकाकर कहर बरपाया था. स्मिथ ने ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर के साथ पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी में जान आ गई, लेकिन पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर एडेन मार्करम की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए.

स्टीव स्मिथ ने खेली 66 रनों की जुझारू पारी

66 रनों की पारी के साथ, स्मिथ के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में चार शतक और एक अर्द्धशतक है. उस महत्वपूर्ण पारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्मिथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में कई बार अर्द्धशतक से अधिक स्कोर बनाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं.

सबसे ज्यादा पचास रन बनाने वाले गैर-इंग्लिश खिलाडी बने स्मिथ

स्मिथ अब इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में गैर-इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा पचास रन बनाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. स्मिथ के नाम अब इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 18 पचास से ज्यादा रन हैं और वे दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर और विव रिचर्ड्स से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 17 पचास से ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह दो साल पहले भारत को फाइनल में हराकर जीती गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप गदा को बरकरार रखेगा.

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें