Advertisement

WTC Final: डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को दी खास सलाह, कहा- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का...

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "लॉर्ड्स का मैदान खेलने के लिए मुश्किल है. दुनिया के अधिकांश मैदानों की तुलना में यहां गेंद ज्यादा समय तक घूमती रहती है. रन बनाना मुश्किल होता है. बल्लेबाजों को मेरी यही सबसे अच्छी सलाह है कि गेंदबाजों का सम्मान करें, चाहे वह पहला ओवर हो या 67वां ओवर. बस खेल का सम्मान करें."

09 Jun, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
07:55 PM )
WTC Final: डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को दी खास सलाह, कहा- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का...

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भिड़ंत से पहले प्रोटियाज बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है. डिविलियर्स ने कहा है कि पहला ओवर हो या पारी का कोई भी ओवर हो, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सम्मान करना होगा. 

डिविलियर्स ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को दी सलाह

लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 15 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीकी टीम का लॉर्ड्स में साधारण प्रदर्शन रहा है. 18 टेस्ट मैचों में इस टीम को छह मैचों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चार मैच ड्रॉ रहे हैं.

गेंदबाजों का सम्मान करें अफ्रीकी बल्लेबाज़

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "लॉर्ड्स का मैदान खेलने के लिए मुश्किल है. दुनिया के अधिकांश मैदानों की तुलना में यहां गेंद ज्यादा समय तक घूमती रहती है. रन बनाना मुश्किल होता है. बल्लेबाजों को मेरी यही सबसे अच्छी सलाह है कि गेंदबाजों का सम्मान करें, चाहे वह पहला ओवर हो या 67वां ओवर. बस खेल का सम्मान करें."

लॉर्ड्स में गेंदबाजों को मिलेगी मदद

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "लॉर्ड्स में, आप आम तौर पर एक सीम गेंदबाज के रूप में थोड़ा फुल लेंथ पर बॉलिंग करना चाहते हैं और परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाने की कोशिश करते हैं. स्विंग गेंदबाजों के लिए हमेशा मूवमेंट होता है. इसलिए मैं शायद अपने गेंदबाजों से जितना संभव हो सके, फुल और सीधी गेंदबाजी करने का आग्रह करूंगा."

टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान पर लगातार सात जीत के साथ 2023-25 ​​डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में शीर्ष पर रही और 69.44 प्रतिशत अंक लेकर फाइनल में जगह बनाई.

लॉर्ड्स, साउथेम्प्टन (2021) में रोज बाउल और लंदन (2023) में 'द ओवल' के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने वाला इंग्लैंड का तीसरा स्टेडियम बन जाएगा. बारिश होने की स्थिति में फाइनल के लिए 16 जून का दिन 'रिजर्व डे' के रुप में रखा गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें