Advertisement

WPL 2026: RCB की ‘संकटमोचक’, आखिर कौन हैं गौतमी नाइक जिसने बदल डाली बेंगलुरू टीम की किस्मत? मंधाना भी हुईं इनकी मुरीद

RCB Gautami Naik: गौतमी नाइक की शानदार अर्धशतक ने RCB को दिलाई पांचवी बड़ी जीत. नॉकआउट में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.

Author
20 Jan 2026
( Updated: 20 Jan 2026
11:42 AM )
WPL 2026: RCB की ‘संकटमोचक’, आखिर कौन हैं गौतमी नाइक जिसने बदल डाली बेंगलुरू टीम की किस्मत? मंधाना भी हुईं इनकी मुरीद

सोमवार की शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी यादगार रही. गौतमी नाइक के अर्धशतक ने केवल स्कोरबोर्ड नहीं बल्कि इस सीजन में RCB की क़िस्मत भी बदल डाली. गुजरात जायंट्स पर 61 रनों की भारी जीत के साथ RCB ने न सिर्फ लगातार 5वीं जीत हासिल की, बल्कि नॉकआउट में कदम रखने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम भी बन गई. आरसीबी की शानदार जीत में सभी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है, उस खिलाड़ी का नाम है गौतमी नाइक.

कौन हैं गौतमी नाइक?

गौतमी नाइक (Gautami Naik) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती हुईं बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. RCB की जीत में गौतमी नाइक के योगदान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. महाराष्ट्र की 27 साल की ऑलराउंडर नाइक का लगन और आरसीबी तक का सफ़र एक बेहतरीन मिसाल बन चुका है.  

गली क्रिकेट से नाइक ने की शुरुआत

गौतमी नाइक के क्रिकेट की शुरुआत उनके पड़ोस की ‘गली क्रिकेट’ की गलियों में हुई, जहां वह लोकल लड़कों के साथ टेनिस गेंद से खेलती थीं. इसी लोकल मैच के दौरान एक दिन कोच अविनाश शिंदे की नज़र उन पर पड़ी. नाइक की प्रतिभा को देखकर वो काफी प्रभावित हुए, उसके बाद 10-12 साल पहले गौतमी नाइक की प्रोफेशनल क्रिकेट में उनके सफ़र की शुरुआत हो गई है. 

ऐसे बदल गई नाइक की किस्मत

शुरुआत में नाइक ने U-23 लेवल पर महाराष्ट्र की तरफ से खेला. इसी दौरान उन्होंने अपने करियर का एक अहम फैसला लिया, जो उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ. दरअसल, वह अपनी टीम की साथियों किरण नवगिरे और पूनम खेमनार के साथ नागालैंड चली गईं. वहां नागालैंड टीम की एक अहम खिलाड़ी बन गईं और उन्हें प्लेट ग्रुप से एलीट लेवल तक पहुंचने में मदद मिली.

RCB में नाइक की ड्रीम डेब्यू

WPL 2026 के ऑक्शन में , गौतमी नाइक को आरसीबी ने 10 लाख रुपये में ख़रीद लिया. यह उनके और उनके परिवार के लिए एक इमोशनल पल था, उनका परिवार जिन्होंने ट्रेनिंग और मुश्किलों के दिनों में नाइक को फाइनेंशियली, इमोशनली हर तरह से उनका साथ दिया, उनके लिए यह दिन एक रिवॉर्ड की तरह था. नाइक का चुनाव जब से आरसीबी की टीम में हुआ है, तब से उनकी चर्चा है और वो अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत रही हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें