एक दिन में दो-दो गोल्ड, World Boxing Championship में भारत ने लहराया परचम, बेटियों का दम, 3 बार की चैंपियन पस्त
भारत की बेटियों ने विदेशी धरती की रिंग पर दमखम दिखाया. मीनाक्षी से पहले जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से मात दी थी. अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने चौथा मेडल अपने नाम किया है.
Follow Us:
भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक दिन में दूसरा गोल्ड जीत लिया. बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा ने 48 किलो वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में 3 बार की विश्व विजेता कजाकिस्तान की नजिम काईजीबे को 4-1 से हराया.
भारत की बेटियों ने विदेशी धरती की रिंग पर दमखम दिखाया. मीनाक्षी से पहले जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से मात दी थी. अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने चौथा मेडल अपने नाम किया है. इनमें दो गोल्ड और एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज भी शामिल है. खास बात ये है कि मीनाक्षी हुड्डा का ये डेब्यू मुकाबला था. पहले ही मुकाबले में मीनाक्षी ने गोल्डन पंच जड़ दिया.
वर्ल्ड चैंपियन की लिस्ट में शामिल भारतीय बेटियां
इंग्लैड में भारत का दम दिखाने वाली बॉक्सर जैसमीन और मीनाक्षी विश्व चैम्पियन बनने वाली भारतीय मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं. इससे पहले 6 बार की चैंपियन एमसी मेरीकॉम, दो बार की चैंपियन निकहत जरीन, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेखा केसी नीतू गंघास, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा ने यह मुकाम हासिल किया था.
विदेशी धरती पर भारत का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन
यह भी पढ़ें
भारत ने इस मुकाबले में अब तक चार मेडल अपने नाम किए हैं. जो विदेशी विदेशी धरती पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मीनाक्षी और जैस्मिन से पहले 80 किलो की कैटेगरी में नुपूर शेरोन और पूजा रानी ने रजत और कांस्य मेडल जीता था. जिसकी भरपाई मीनाक्षी और जैस्मिन ने गोल्ड जीतकर कर दी. ये जीत साबित करती है कि भारत की बेटियां दुनिया में किसी भी रिंग में किसी से भी कम नहीं हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें