Advertisement

WI vs NEP: नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ जीती T20 सीरीज

WI vs NEP: क्रिकेट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नेपाल क्रिकेट टीम ने 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है.

30 Sep, 2025
( Updated: 30 Sep, 2025
04:56 PM )
WI vs NEP: नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ जीती T20 सीरीज
Image_@CricketNep

नेपाल क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार है, जब नेपाल ने किसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती.

नेपाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास

नेपाल ने शनिवार को शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 रन से जीत दर्ज की. इससे पहले, नेपाल की टीम ने 27 सितंबर को 19 रन से पहला टी20 मुकाबला अपने नाम किया था.

शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए.

आसिफ शेख ने संदीप जोरा खेली शानदार पारी 

इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. नेपाल ने 43 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से आसिफ शेख ने संदीप जोरा के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी.

संदीप जोरा ने 39 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली, जबकि आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ नाबाद 68 रन बनाए.

अकील हुसैन और काइल मेयर्स ने झटके 2-2 विकेट 

विपक्षी खेमे से कप्तान अकील हुसैन और काइल मेयर्स ने 2-2 शिकार किए. इनके अलावा, जेदिया ब्लेड्स ने एक विकेट हासिल किया.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवरों में महज 83 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज को 2.2 ओवर में ज्वेल एंड्रयू (2) के रूप में महज 4 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद टीम लगातार अपने विकेट गंवाती गई.

वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि एकीम ऑगस्टे ने 17 और आमिर जंगू ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े. वेस्टइंडीज के लिए यही तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके.

विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद आदिल आलम ने 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि कुशल भर्तेल ने 24 रन देकर 3 शिकार किए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें