Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले क्यों चौकें केएल राहुल !

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत ने नागपुर में चार विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन उससे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को बाराबती स्टेडियम में अभ्यास के दौरान भारी भीड़ देखकर हैरान रह गए।

09 Feb, 2025
( Updated: 15 Feb, 2025
08:23 PM )
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले क्यों चौकें केएल राहुल !
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 फरवरी 2025 को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया बदली हुई नज़र आ सकती है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बाराबती स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिली कि उन्हें यह एहसास हुआ जैसे मैच 11 फ़रवरी को नहीं बल्कि आज ही मैच हो। जिसे लेकर बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राहुल ने कहा, - "हमें उम्मीद नहीं थी कि अभ्यास के दौरान इतनी भीड़ होगी। ड्रेसिंग रूम में आकर अचानक महसूस हुआ कि हम दिन का हिसाब भूल गए हैं। ऐसा लग रहा था कि आज ही मैच का दिन है।"

भारतीय टीम शुक्रवार सुबह भुवनेश्वर पहुंची और अभ्यास सत्र के लिए बाराबती स्टेडियम में उतरी। टीम के नेट सत्र में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, और अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीँ शनिवार को बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने पुष्टि की कि विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोहली पहले मैच में घुटने की समस्या के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बढ़ गई है।

पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने कोहली की जगह खेलते हुए 36 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए यह तय करना मुश्किल हो सकता है कि किस खिलाड़ी को बाहर बैठाया जाए। अगर भारत यशस्वी जायसवाल को बाहर करता है, तो शुभमन गिल ओपनिंग के लिए लौट सकते हैं, जिससे विराट कोहली के लिए नंबर 3 की जगह बन सकती है।

विराट कोहली के लिए यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि उन्होंने आखिरी वनडे मैच अगस्त 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वे लगातार वनडे से बाहर रहे हैं। भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली का फॉर्म में आना जरूरी है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन औसत रहा था।

आपको बता दें कि बाराबती स्टेडियम में अब तक खेले गए 21 वनडे मैचों में से 19 में भारत ने भाग लिया है। इनमें से 12 में भारत को जीत मिली है और 7 में हार। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 5 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से 3 इंग्लैंड ने जीते और 2 भारत ने। रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी, जबकि इंग्लैंड वापसी करने की कोशिश करेगा।

Input - IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें