Advertisement

Kane Williamson ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्यों लिया संन्यास? खुद बताई वजह

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्यों ये फैसला लिया है, इसकी वजह भी बताई है.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस तरह उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शानदार करियर का अंत कर दिया है. 35 साल के केन विलियमसन  टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

उन्होंने 33 की औसत से 2,575 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक और 95 का उच्चतम स्कोर शामिल है. विलियमसन न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पूर्व कप्तान के रूप में संन्यास ले रहे हैं.

‘यह मेरे और टीम के लिए सही समय है’

विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक आधिकारिक सूचना में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा, “ये कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा बनकर मुझे लंबे समय से बहुत खुशी हो रही है, और मैं उन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूँ. यह मेरे और टीम के लिए सही समय है. इससे टीम को आगे बढ़ने वाली सीरीज़ और अपने अगले प्रमुख लक्ष्य, टी20 विश्व कप, के लिए स्पष्टता मिलती है," 

‘मैं दूर से उनका समर्थन करूँगा’

केन विलियमसन ने आगे कहा, "वहाँ बहुत सारी टी20 प्रतिभाएँ हैं, और अगला दौर इन खिलाड़ियों में क्रिकेट को जगाने और उन्हें विश्व कप के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण होगा. मिचेल सैंटनर एक शानदार कप्तान और लीडर हैं. उन्होंने इस टीम के साथ वास्तव में अपनी क्षमता का परिचय दिया है. अब इस प्रारूप में ब्लैककैप्स को आगे बढ़ाने का समय आ गया है और मैं दूर से उनका समर्थन करूँगा.”

‘मुझे इस टीम की बहुत परवाह है’

विलियमसन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, “मुझे इस टीम की बहुत परवाह है. ब्लैककैप्स एक खास जगह है और आप इसके लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करना चाहते हैं और इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. यह एक यात्रा और एक प्रयास है, और यही मुझे अंतरराष्ट्रीय खेल और इस माहौल में पसंद है,  मैं रॉब और एनजेडसी के साथ संवाद जारी रखूँगा, जिन्होंने मुझे पूरे समय भरपूर समर्थन दिया है.”

विलियमसन के फैसले पर क्या बोल न्यूज़ीलैंड के कोच?

वहीं केन विलियमसन का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऱॉब वाल्टर ने बताया है की आख़िर क्यों केन विलियमसन ने ये फैसला लिया है. रॉब वाल्टर ने कहा, "आप जीवन में अलग-अलग पदों पर होते हैं और खेल में बहुत कुछ करने की ज़रूरत होती है और बहुत कुछ माँगता है. इसलिए, स्वाभाविक रूप से, केन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूर रहने का फैसला किया और अब हम साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अब हमारा मुख्य ध्यान उसी पर होगा.”

‘एक शानदार टीम मैन’

रॉब वाल्टर ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप हर पहलू में उनकी अहमियत को कम आंक सकते हैं. ज़ाहिर है, प्रदर्शन एक बात है, लेकिन मुझे लगता है कि टीम में उनके योगदान के बावजूद ये शायद कमतर है. एक शानदार टीम मैन. वह टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मार्गदर्शक हैं. उन्होंने बहुत कुछ अनुभव किया है. उन्होंने विश्व कप फ़ाइनल में दबाव में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. उनके पास एक ऐसा पैकेज है जो ज़ाहिर तौर पर टीम को नुकसान पहुँचाता है, लेकिन हम उनके फ़ैसले का सम्मान करते हैं.” 

फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में भी एक्टिव रहेंगे विलियमसन

अब जबकि केन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं, उनका ध्यान वनडे और टेस्ट मैचों पर है. वह फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में भी एक्टिव रहेंगे, वहीं  आईपीएल  के नए सीज़न  में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार के रूप में काम करेंगे. 

विलियमसन की कप्तानी में क्या हुआ?

विलियमसन ने 2011 में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और 2011 से 2024 के बीच खेले गए 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 75 में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी भी की. उनकी कप्तानी में, न्यूज़ीलैंड 2016 और 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचा और 2021 में रनर अप रहा.

टेस्ट सीरीज़ की तैयारी पर विलियमसन का फ़ोकस 

विलियमसन ने यह भी कहा कि वह  वनडे और टेस्ट में अपने भविष्य को लेकर खुले विचारों वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी पर है, जो 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी.  केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप 2026 से क़रीब 3 महीने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. बताते चलें की पुरुष T20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में फरवरी और मार्च 2026 में किया जाएगा. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →