Rohit Sharma को Ritika से दूर रहने की किसने दी धमकी, जानिए
एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने बताया कि, एक बार मैं एक शूट में पहुंचा था, वहां युवराज सिंह और इरफान पठान भी थे, मैं युवी से मिलने गया, मैंने उन्हें हेलो बोला, उस समय वहां पर रितिका भी बैठी हुई थी, युवी ने मुझे देखते ही बोल दिया कि यह मेरी बहन है, इसकी तरफ देखना भी मत और दूर रहना, फिर मैंने उनसे कहा कि तो क्या युवी पा, मैं तो आपसे मिलने आया हूं।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement