जन्मदिन पर सुनील छेत्री के वायरल वीडियो का क्या है सच, क्यों कहा कोई मुझे मार देगा
3 अगस्त को भारतीय टीम के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री अपना जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन इस ख़ास मौके पर उनका एक बयान तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे सुन आप भी चौंक जायेंगे।
Follow Us:
मुझे कोई मार देगा ऐसा कहना है सुनील छेत्री का, भारतीय टीम के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री 3 अगस्त को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं हर कोई इस ख़ास मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है लेकिन इसी बीच उनका एक बयान सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है और वो ये कि उन्हें कोई मार देगा, दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील छेत्री ने ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कहा था - हमारे देश में क्रिकेट के पास जो फैन, फंडिंग और सपोर्ट है वो किसी और खेल में नहीं है चाहे वो फुटबॉल हो या फिर उसके अलावा कोई भी खेल हो। यही वजह है कि ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं,देश में 140 करोड़ की आबादी होने के बाद भी हम लोग मेडल की कमी से जूझ रहे हैं जबकि चीन, अमेरिका, जर्मनी , जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसकी वजह वहां की सरकारों द्वारा सभी खेलों को समान रुप से प्राथमिकता देना है। जिसके बाद वो आगे कहते हैं - जो कुछ भी मैं कह रहा हूं उसके लिए लोग मुझे मार सकते हैं लेकिन यही सच है, वैसे आपका छेत्री के इस बयान पर क्या कुछ कहना है कमेंट कर जरूर बताएं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement