कैंसर से जूझती बहन के लिए Akash Deep ने जो किया उसने पूरे देश का दिल जीत लिया!
Ind Vs Eng: Test मैच में 10 विकेट झटक कर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई लेकिन बात यहीं तक सीमित नहीं रही, मैच में दस विकेट लेने से ज्यादा चर्चा तो उन शब्दों की सबसे ज्यादा चर्चा रही जो शब्द उन्होंने अपनी उस बहन के लिए कहा, जो पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रही हैं !

कहते हैं धरती का सबसे खतरनाक जानवर शेर होता है… और जब वो घायल होता है तो और खतरनाक हो जाता है... टीम इंडिया के शेर भी कुछ ऐसे ही हैं... जो हेंडिग्ले टेस्ट में जीत के करीब पहुंच कर भी मात खा गये... लेकिन इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारे… एजबेस्टन में जब दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ तो किसी घायल शेर की तरह पहले दिन से ही टीम इंडिया इंग्लैंड पर भारी नजर आई… और 6 जुलाई को मैच के पांचवे दिन अंग्रेजों को रिकॉर्ड 336 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया...
कैप्टन शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहली बार एजबेस्टन के मैदान में जीत हासिल की… और इस जीत में वैसे तो टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी... लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा चर्चा किसी खिलाड़ी की हो रही है… तो वो हैं आकाश दीप…
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह मैदान में नहीं उतरे तो कैप्टन गिल ने आकाश दीप को मैदान में उतार दिया… जिन्हें कोई सासाराम एक्सप्रेस कहता है तो कोई बिहार का बुमराह… क्योंकि आकाश दीप की गेंदबाजी में वो दम है जो किसी भी वक्त मैच पलट सकते हैं… एजबेस्टन के मैदान में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब आकाश दीप ने पहली पारी में हैरी ब्रूक, बेन डकेट, ओली पोप जैसे चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो वहीं दूसरी पारी में भी ओली पोप, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट जैमी स्मिथ जैसे 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया… और मैच में दस विकेट झटक कर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई… लेकिन बात यहीं तक सीमित नहीं रही... मैच में दस विकेट लेने से ज्यादा चर्चा तो उन शब्दों की सबसे ज्यादा चर्चा रही जो शब्द उन्होंने अपनी उस बहन के लिए कहा… जो पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रही हैं…
यह भी पढ़ें
एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल करते ही गेंदबाज आकाश दीप ने जब चेतेश्वर पुजारा से बात की तो उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि...ये बात मैंने किसी को बताई नहीं थी, मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है, अब उसकी हालत स्थिर है और वह ठीक है, जिस दौर से वो गुजर रही है मुझे लगता है कि वह मेरा प्रदर्शन देखकर सबसे ज्यादा खुश होगी, मैं जब भी बॉ़ल पकड़ रहा था तो उसका चेहरा सामने आ रहा था, मैं यह मैच उसे समर्पित करना चाहता हूं मैं उसके चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं, हम सब तुम्हारे साथ हैं
जिस वक्त आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे किसी को अहसास भी नहीं था कि उनके दिलों-दिमाग में एक तरफ जहां भारत को जिताने का जुनून था तो वहीं दूसरी तरफ कैंसर से जूझ रही अपनी बहन के चेहरे पर खुशी बिखेरने की चाहत थी... और सबसे बड़ी बात ये रही कि आकाश दीप दोनों ही मकसद में कामयाब रहे… उन्होंने टीम इंडिया को जीत भी दिला दी और अपनी बहन के चेहरे पर खुशी भी ला दी… एक बहन के लिए भला इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि उसका भाई चेहरे पर खुशी बिखेरने के लिए इतना सोचता हो...
अगर आपको लगता है आकाश दीप का दर्द यहीं तक है… तो आपको बता दें एक तरफ जहां आकाश दीप की बहन कैंसर से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ साल 2015 में उन्होंने वो दौर भी देखा जब महज छ महीने के अंदर उनके पिता और बड़े भाई का निधन हो गया... और साल 2021 में जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो चाची और भाभी का भी निधन हो गया… इतना सबकुछ झेलने के बावजूद आकाश दीप का हौसला नहीं टूटा और आज वही आकाश दीप टीम इंडिया को जिता कर किसी चमकते सितारे की तरह उभर कर सामने आए…
आकाश दीप का करियर
आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 में बिहार के सासाराम में हुआ
बिहार में क्रिकेट की सुविधाएं कम होने की वजह से कोलकाता चले गये
आकाश दीप ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में डेब्यू किया
पहले ही मैच में जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन डकेट का विकेट लिया
तेज गेंदबाज आकाश दीप 8 टेस्ट मैचों में अब तक 25 विकेट ले चुके हैं
अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 में अब तक आकाश दीप ने डेब्यू नहीं किया
2021 में IPL में डेब्यू किया जिन्हें RCB ने 20 लाख रुपये में खरीदा
2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स यानि LSG ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा
अब तक 14 आईपीएल मैचों में आकाश दीप 10 विकेट ले चुके हैं
बिहार जैसे पिछड़े राज्य से आने वाले आकाश दीप का ये संघर्ष बता रहा है कि उनकी ये कहानी सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है… ये एक ऐसे बेटे की कहानी है जिसने अपने परिवार के दुखों को कमजोरी बनने की बजाए अपनी ताकत में बदला... और आज आकाशदीप के पास करीब 41 करोड़ की संपत्ति, कोलकाता में फ्लैट, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 8 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, BCCI का सालाना करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट है… लेकिन उनकी सबसे बड़ी दौलत… उनकी मां की मुस्कान और बहन की हिम्मत है… जिन्हें आकाश दीप ने एजबेस्टन की जीत समर्पित कर दी.