Advertisement

'पूरी तरह से टूट गया हूं...', बेंगलुरु हादसे पर विराट कोहली का पहला बयान, कहा- मेरे पास कहने को शब्द नहीं

आईपीएल 2025 में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ ने सबको हिला दिया. विराट कोहली ने इस दर्दनाक हादसे पर भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल छू लिया.

05 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
08:12 PM )
'पूरी तरह से टूट गया हूं...', बेंगलुरु हादसे पर विराट कोहली का पहला बयान, कहा- मेरे पास कहने को शब्द नहीं

आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्रिकेट इतिहास में एक नई कहानी लिखी. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार ट्रॉफी बेंगलुरु की झोली में आई और पूरे शहर ने इस जीत को दिल से जिया. लेकिन इसी ऐतिहासिक दिन पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने इस जश्न को हमेशा के लिए गमगीन बना दिया.

खुशियों की भीड़ में पसरा मातम

आरसीबी के सम्मान समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक मची भगदड़ ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. स्टेडियम के अंदर जहां टीम जश्न मना रही थी, बाहर अफरातफरी में 11 मासूम जानें चली गईं, और दर्जनों लोग घायल हो गए.
भीड़ का उत्साह, प्रेम और समर्थन पल भर में एक त्रासदी में बदल गया.

बता दें जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की सूचना टीम तक पहुंची, स्टेडियम के अंदर का जश्न एकदम थम गया. खिलाड़ियों की आंखों में चमक की जगह सन्नाटा उतर आया. आरसीबी और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से तुरंत एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई. लेकिन इस हादसे ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया — क्या कोई जीत इतनी भारी कीमत पर मिलनी चाहिए?

विराट कोहली की टूटती आवाज

आरसीबी का सबसे मेहनती खिलाड़ी, विराट कोहली, जो इस ट्रॉफी के लिए पिछले 18 साल से मैदान में हर सीजन जान झोंकते रहे, इस खबर से पूरी तरह टूट गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आरसीबी का बयान शेयर करते हुए लिखा:
"मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं."

उनके शब्द कम थे, लेकिन हर फैन को समझ आ गया कि ये सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक इंसान का दिल बोल रहा है जिसने इस टीम को अपना सब कुछ दिया है, और जो अपने चाहने वालों की ऐसी विदाई कभी नहीं चाहता था.

पूर्व क्रिकेटरों ने भी जताया दुख

विराट कोहली ही नहीं, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, शिखर धवन, और आरसीबी के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी गहरी शोक संवेदनाएं जताईं. सभी ने इस घटना को "बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण" बताया.

जश्न जो अधूरा रह गया

आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया था. जीत के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर उत्सव का माहौल था. लेकिन जैसे-जैसे बुधवार को विक्ट्री परेड का आयोजन पास आया, शहर की सड़कों पर हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े.
विधानसभा से लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम तक हर कोना लाल और सुनहरे रंग में रंगा हुआ था. लेकिन भीड़ का उत्साह धीरे-धीरे बेकाबू हो गया.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जहां टीम का जश्न होना था, वहीं सबसे बड़ा झटका लग गया. भीड़ को संभाल पाना मुश्किल हो गया और भगदड़ में कई लोग कुचले गए. आनन-फानन में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और टीम को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

एक जीत, जो हमेशा अधूरी लगेगी

ये जीत ऐतिहासिक थी लेकिन इसके साथ जो हुआ, उसने हर जश्न को पीछे छोड़ दिया. ये सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, ये बेंगलुरु के फैंस की उम्मीदों और जुनून का प्रतीक थी. लेकिन उन्हीं फैंस में से कुछ को अपनी जान गंवानी पड़ी.

ये जीत अब हमेशा उन 11 नामों के साए में याद की जाएगी जो कभी चियर करने आए थे, लेकिन लौट नहीं सके.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement