Advertisement

विराट कोहली ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है. इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है.

12 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:13 AM )
विराट कोहली ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. विराट ने सोशल मीडिया पर खुद इस की जानकारी दी. इससे पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि BCCI इंग्लैंड दौरे से पहले विराट को मानाने में लगा हुआ है. लकिन इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है. हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है. इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है.

विराट ने किया भावुक पोस्ट 

विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है. परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.' उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर '269' लिखा और लिखा 'साइनिंग ऑफ'.


विराट का टेस्ट करियर 

2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए.टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा.उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया, जिससे वे इस फॉर्मेट में देश के सबसे सफल कप्तान बन गए. उनकी तीव्रता, फिटनेस और नेतृत्व ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक प्रभावशाली टेस्ट टीम में बदल दिया. विराट कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.इसका मतलब है कि कोहली सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते नजर आएंगे.


#WATCH | Virat Kohli and Anushka Sharma spotted at Mumbai airport, today pic.twitter.com/G12dMhcqwr

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें