एंडरसन-तेंदुलकर के नाम से जानी जाएगी इंग्लैड-भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया लंदन के लिए रवाना
WTC 2025-27 के लिए टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचों की टेस्ट श्रृंखला से करेगी. इसके लिए टीम रवाना हो गई है. इस सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर रखा गया है.
Follow Us:
भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम शुक्रवार सुबह इंग्लैंड रवाना हो गई. दोनों देशों के बीच होने वाली इस टेस्ट श्रृंखला का नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. इस दौरान आंखों पर चश्मा लगाए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कूल अंदाज में नजर आ रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर और मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं.
सगाई के बाद टीम से जुड़े कुलदीप यादव
इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी नज़र आए, जो हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है. वहीं, अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खल सकती है.
इसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से जाना जाएगा. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह निर्णय लिया है.
'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रॉफी का आधिकारिक अनावरण खुद सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में करेंगे.
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए थे. उनका टेस्ट करियर 1989 से 2013 तक चला. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं.
वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. साल 2003 से 2024 के बीच 188 टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने 704 विकेट लिए. इस दौरान 32 बार एक पारी में उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
दोनों देश 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं.
टेस्ट इतिहास में 188 मैचों के साथ सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में संन्यास ले लिया था. तेंदुलकर, जिन्हें महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, ने 200 टेस्ट मैचों के बाद 2013 में संन्यास लिया था. दोनों लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले और टेस्ट फॉर्मेट को अपने खेल से रोमांचक बनाया.
अब तक भारत और इंग्लैंड मेजबान देश के आधार पर अलग-अलग ट्रॉफियों के लिए खेलते थे. इंग्लैंड में पटौदी ट्रॉफी दी जाती थी, जिसका नाम भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था. भारत में, यह सीरीज एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के लिए खेली जाती थी, जिसका नाम भारतीय क्रिकेट प्रशासन के संस्थापक व्यक्ति के नाम पर रखा गया था.
यह भी पढ़ें
नाम बदलने का चलन टेस्ट क्रिकेट में हाल में शुरू हुआ है, जिसमें महान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है और सीरीज की निरंतरता बनाई जाती है. नवंबर 2024 में, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए क्रो-थोरपे ट्रॉफी की शुरुआत की गई. न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो और इंग्लैंड के ग्राहम थोर्पे के नाम पर ये नाम रखा गया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें