Advertisement

IPL में फिर गूंजा 'थप्पड़ कांड'! कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो तमाचे, VIDEO वायरल

दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव ने KKR के रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए. कहा जाता है कि कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, दोनों ही एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिख ही जाते हैं. लेकिन मंगलवार को मैच खत्म होने के बाद जिस तरह से कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह पर थप्पड़ बरसा दिए उसके बाद बवाल मच गया है.

Author
30 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:38 AM )
IPL में फिर गूंजा 'थप्पड़ कांड'! कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो तमाचे, VIDEO वायरल
हरभजन सिंह और श्रीसंत का चर्चित थप्पड़ कांड तो आपको याद ही होगा. इस थप्पड़ कांड की खूब चर्चा हुई थी. वहीं अब IPL 2025 में भी एक और थप्पड़ कांड चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में ही 14 रन से हरा दिया. 

वहीं मैच के बाद दिल्ली के कुलदीप यादव ने केकेआर के रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए. कहा जाता है कि कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, दोनों ही एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिख ही जाते हैं. लेकिन मंगलवार को मैच खत्म होने के बाद जिस तरह से कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह पर थप्पड़ बरसा दिए उसके बाद बवाल मच गया है.

कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े थप्पड़!

बता दें कि सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में कुलदीप यादव, रिंकू सिंह और कुछ दूसरे खिलाड़ी मैच के बाद हंसी-ठिठोली करते नज़र आ रहे हैं, हालांकि इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव केकेआर के बल्लेबाज़ कुलदीप सिंह के गाल पर ज़ोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं. वायरल हो रही ही वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि उन्हें तेज चोट लगती है और वो हैरान रह जाते हैं. 

हालांकि तभी कुलदीप रिंकू को दूसरा थप्पड़ लगा देते हैं. जिसके बाद रिंकू उन्हें गुस्से में देखते हैं और कुछ कहते हैं. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कुलदीप यादव की इस हरकत से रिंकू काफी नाराज़ दिखाई देते हैं. लेकिन इसके बाद क्या हुआ उसकी क्लिप नहीं है, वहीं वीडियो क्लिप में आवाज़ नहीं है, ऐसे में ये समझ पाना भी मुश्किल है कि असल में वहां बात क्या हो रही थी. 

कुलदीप यादव पर भड़के लोग!

हंसी मज़ाक में थप्पड़ मारना कहां तक ठीक है, इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर बंटे हुए दिख रहे हैं. जहां एक तरफ़ कुछ लोग कुलदीप यादव की इस हरकत पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं की दोनों के बीच भाई जारा है. एक यूजर ने लिखा कि “ये बहुत दुखद है. उसे बहुत दुख हुआ... कुलदीप को ऐसे व्यवहार के लिए टूर्नामेंट से बाहर कर देना चाहिए. आप रिंकू के चेहरे पर आए बदलाव को देख सकते हैं. मैं उसके सदमे और दर्द को महसूस कर सकता हूँ. वह इसके लायक नहीं था... बहुत दुखद.... वाकई दुखद. अब इसे मज़ाक मत कहिए. दिल्लीकैपिटल्स, कुलदीप यादव  व्यवहार पर आपका क्या जवाब है.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “निश्चित रूप से रिंकू सिंह को बुरा लगा है. उसका चहारा देख के पता चल रहा है.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “जाहिर है रिंकू को उस थप्पड़ की उम्मीद नहीं थी. कुलदीप का गिरना, बदमाशी के स्पष्ट संकेत. अगर यह दोस्ताना होता तो रिंकू इतना हैरान नहीं होता.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “अबे चिल करो यार फ्रेंडली जैब्स. वे टीम के साथी हैं. इस बारे में ज़्यादा मत सोचो”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “यह बहुत ही असभ्य और आक्रामक व्यवहार है, हम गंभीर रूप से आहत है. रिंकू के चेहरे के भाव और मूड में बदलाव देखिए.”

तो देखा आपने लोग दो धड़ों में बट गए हैं, कुछ लोग बोल रहे हैं कि रिंकू क बुरा लगा है, वहीं कुछ कहना है की दोनों के बीच दोस्ती है इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. 


हरभजन- श्रीसंत का थप्पड़ कांड!

बता दें कि 2008 में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे. एक मैच के दौरान, इन दोनों के बीच मैदान पर बहस हो गई, जो बाद में थप्पड़ तक पहुंच गई. हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद मैदान पर श्रीसंत रोते हुए नजर आए थे. इस थप्पड़ कांड को लेकर जमकर बवाल मचा था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें