Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट और रणजी ट्रॉफी विजेता को मिलने वाली ईनाम राशि आपको चौंका देगी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज का समापन हो गया है, तो दूसरी तरफ भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी समापन विदर्भ की जीत के साथ हो चुका है।

03 Mar, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:44 PM )
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट और रणजी ट्रॉफी विजेता को मिलने वाली ईनाम राशि आपको चौंका देगी
क्रिकेट के मैदान पर रोमांच और प्रतिस्पर्धा के जादू के साथ उस प्रतियोगिता में इनाम की राशि भी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए चर्चा का विषय बनती है। इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज का समापन हो गया है, तो दूसरी तरफ भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी समापन विदर्भ की जीत के साथ हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी का विजेता और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनलिस्ट लगभग एक समान इनामी राशि घर ले जाते हैं? यह रोचक तथ्य क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर सकता है। 


रणजी विजेता को कितनी मिलती है ईनाम राशि 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अप्रैल 2023 में घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए इनामी राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसके तहत इस बार विदर्भ को विजेता के रूप में 5 करोड़ रुपये की राशि मिली। यह राशि पिछले सीजन के 2 करोड़ से ढाई गुना ज्यादा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बदलाव की जानकारी दी थी, जिसका मकसद घरेलू क्रिकेट को और प्रोत्साहित करना था।


 चैंपियंस ट्रॉफी विनर की ईनाम राशि 

दूसरी ओर, 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने चरम पर पहुंच रही है। भारत ने अपनी अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई है और अब टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। यहां सबसे रोचक बात यह है कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के विजेता विदर्भ को मिलने वाली इनामी राशि और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनलिस्ट की राशि लगभग एक समान हैं। यह राशि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के स्तर को देखते हुए चौंकाने वाली है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेती हैं, वहीं रणजी ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे की रीढ़ है। यह तथ्य न केवल भारतीय क्रिकेट के आर्थिक पहलू को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि क्रिकेट सुपर पावर भारत में यह खेल घरेलू स्तर पर अब पहले से कहीं ज्यादा सम्मान और महत्व पा रहा है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचना और रणजी ट्रॉफी जीतना, इनाम की राशि के मामले में एक-दूसरे के करीब आ गए हैं।


इस संयोग के पीछे बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने का विजन है। अप्रैल 2023 में घोषित नई इनामी राशि के तहत रणजी ट्रॉफी विजेता का इनाम 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया। उपविजेता को भी अब 3 करोड़ रुपये (पहले 1 करोड़ रुपये) मिलते हैं। अन्य टूर्नामेंट्स में भी बढ़ोतरी हुई है, जैसे दलीप ट्रॉफी विजेता को 1 करोड़ रुपये (पहले 40 लाख रुपये), विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता को भी 30 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये और सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी विजेता को 50 लाख रुपये (पहले 6 लाख) मिलते हैं। बीसीसीआई का यह कदम घरेलू खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।


वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर है, जो 2017 के संस्करण से 53% अधिक है। विजेता को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 560,000 डॉलर यानी करीब 4.89 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इस तरह से सेमीफाइनलिस्ट को मिलने वाली यह राशि रणजी ट्रॉफी के विजेता के लगभग समान है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें