धर्मबीर और प्रणव सूरमा की जोड़ी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में बिखेरा जलवा, एक ने गोल्ड तो दूसरे ने जीता सिल्वर

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट धर्मबीर और प्रणव सूरमा दोनों ने मेंस क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में भारत को दो मेडल दिलाये, हालांकि इस मुकाबले में भारत को गोल्ड दिलाने वाले धर्मबीर की शुरुवात कुछ ख़ास नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने आखिरी दो मुकाबलों में ऐसा थ्रो किया कि स्वर्ण पदक भारत की झोली में आकर ही गिरा।

Author
05 Sep 2024
( Updated: 09 Dec 2025
01:53 PM )
धर्मबीर और प्रणव सूरमा की जोड़ी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में बिखेरा जलवा, एक ने गोल्ड तो दूसरे ने जीता सिल्वर
Paralympic Games Paris 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, भारतीय खिलाड़ी हर इवेंट में हिस्सा लेने के साथ - साथ मेडल भी जीत रहे हैं, अब तक भारत की झोली में 24 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 5 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं, और इन सभी 24 मेडल में 2 मेडल ऐसे हैं जो भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही इवेंट में हांसिल किये हैं, पहला गोल्ड और दूसरा सिल्वर। ऐसी करने वाले हैं धर्मबीर और प्रणव सूरमा, जिन्होंने भारत के लिए एक साथ दो मेडल जीतने के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल पैदा कर दिया है। 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट धर्मबीर और प्रणव सूरमा दोनों ने मेंस क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में भारत को दो मेडल दिलाये, और इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जेल्को दिमित्रीजेविक के नाम रहा जो सर्बिया से हैं। हालांकि इस मुकाबले में भारत को गोल्ड दिलाने वाले धर्मबीर की शुरुवात कुछ ख़ास नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने आखिरी दो मुकाबलों में ऐसा थ्रो  किया कि स्वर्ण पदक भारत की झोली में आकर गिरा। 

ऐसे जीता धर्मबीर ने गोल्ड -

मेंस क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में धर्मबीर का प्रदर्शन शुरुवात में कुछ ख़ास नहीं रहा, पहले लगा कि धर्मबीर ये मौका खो देंगे क्योंकि शुरुआती चार थ्रो में धर्मबीर ने फाउल कर दिया, भारत उम्मीद खो बैठा था कि पांचवें थ्रो में धर्मबीर ने 34.92 मीटर की दूरी पर थ्रो किया और सबसे लंबा थ्रो किया, जिसके बाद छठे थ्रो में भी धर्मबीर ने शानदार थ्रो करते हुए 31.59 मीटर की दूर थ्रो कर गोल्ड हांसिल कर लिया। यानि कि चार बार असफल होने के बाद आखिरी में धर्मबीर ने भारत को जीत दिला ही दी। 

प्रणव सूरमा ने ऐसे जीता सिल्वर -

मेंस क्लब थ्रो एफ51फाइनल में धर्मबीर ने भारत को गोल्ड तो दिलाया ही साथ में इसी इवेंट में भारत के ही प्रणव सूरमा ने भी शानदार प्रदर्शन किया, उनका पहला थ्रो- 34.59 मीटर दूर गया, दूसरा थ्रो उनका 34.19 मीटर दूर गया, हालांकि शानदार प्रदर्शन रहने के बाद उनका तीसरा थ्रो फाउल हो गया, लेकिन चौथे थ्रो में वापसी के साथ उन्होंने 34.50 मीटर दूर थ्रो किया, फिर पांचवें थ्रो में उन्होंने 33.90 मीटर दूर फेंका, और आखिरी यानि कि छठे थ्रो में 33.70 मीटर दूरी तय करने के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल भारत की झोली में डाला। 

मेडल जीतने से चूके भारत अमित कुमार -

मेंस क्लब थ्रो एफ51 इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था वो थे अमित कुमार, इस इवेंट में अमित ने अपना 23.96 मीटर लंबा बेस्ट थ्रो किया और वो 10वें स्थान पर रहे।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें