ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद महज 15.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया को 6 के स्कोर पर संजू सैमसन (6) और अभिषेक शर्मा (0) के रूप में दो बड़े झटके लगे, लेकिन यहां से ईशान किशन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 122 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया.

Author
23 Jan 2026
( Updated: 23 Jan 2026
11:02 PM )
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत ने ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच को 7 विकेट से जीता. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. 

न्यूजीलैंड की पारी

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इस टीम को डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 3.2 ओवरों में 43 रन जुटाए. कॉन्वे 9 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सीफर्ट ने 13 गेंदों में 24 रन की पारी खेली.

मेहमान टीम 43 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से रचिन रवींद्र ने ग्लेन फिलिप्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 55 रन जुटाते हुए टीम को 98 के स्कोर तक पहुंचाया. रचिन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए.

सेंटनर ने खेली कप्तानी पारी

कप्तान मिचेल सेंटनर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 27 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ नाबाद 47 रन बनाते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट निकाला.

भारत का जबरदस्त जवाब

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद महज 15.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया को 6 के स्कोर पर संजू सैमसन (6) और अभिषेक शर्मा (0) के रूप में दो बड़े झटके लगे, लेकिन यहां से ईशान किशन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 122 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया.

ईशान ने खेली 32 गेंदों पर 76 रनो की तूफानी पारी 

ईशान 32 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद सूर्या ने शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 81 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई.

सूर्या 37 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके शामिल रहे, जबकि दुबे ने 18 गेंदों में 4 बाउंड्री के साथ नाबाद 36 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट निकाला.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें