बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम घोषित !

बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का चयन कर दिया गया है ! जिनमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान नज़र आएंगे ! कई सीनियर खिलाड़ी भी इस मुकाबले में खेलते नज़र आएंगे ! जिनमें विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह,केएल राहुल,रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव शामिल है ।

Author
10 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
08:29 AM )
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम घोषित !
करीब 1 महीने के विश्राम के बाद अब एक बार फिर से भारतीय टीम मैदान में अपनी वापसी करने जा रही है। सभी इंडियन फैंस का इंतजार भी खत्म होने वाला है। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ़ अपने घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। ऐसे में सीरीज शुरू होने के करीब 10 दिन पहले टीम इंडिया का पहले टेस्ट मुकाबले के लिए चयन कर दिया गया है। इस बार का चयन कई मामलों में हैरान कर देने वाला रहा। क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ियों का पत्ता कटा है। जिनका इस सीरीज में चयन तय माना जा रहा था। लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बार खिलाड़ियों में सीनियर और युवाओं का कॉम्बिनेशन तैयार किया है। 16 सदस्यीय इस टीम में 6 युवा खिलाड़ी हैं। तो वहीं 9 खिलाड़ी ऐसे हैं। जो तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। मिडिल ऑर्डर की कमान युवाओं के कंधे पर रहेगा। तो वहीं आईपीएल में अपने एक ही ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल की किस्मत चमकी है। और वो पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुने गए हैं। इसके साथ चौथे नंबर के बेहतरीन बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का पत्ता कट गया है। उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिला है। तो चलिए जानते हैं। कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में किस-किस को मौका मिला है। और साथ ही किन-किन खिलाड़ियों का पत्ता कटा है।


 बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए कैसी है टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम ! 

बता दे। कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। मुकाबले से करीब 10 दिन पहले टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने पहले टेस्ट मुकाबले के 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जिनमें 6 बल्लेबाज,3 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर, 3 तेज़ गेंदबाज और 2 स्पिन गेंदबाज शामिल हैं। टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों के साथ ये मुकाबला खेलेगी। क्योंकि बांग्लादेश ने हाल ही पाकिस्तान को उसी के घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है । ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने इस घरेलू टेस्ट सीरीज में किसी भी सीनियर खिलाड़ी को विश्राम न देते हुए। उन्हें मुकाबले के लिए चुना है। किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया है। रोहित शर्मा, बतौर कप्तान तो बतौर खिलाड़ी विराट कोहली,रविचंद्रन अश्विन,जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, शुभमन गिल, जैसे दिग्गज नज़र आएंगे। वहीं युवाओं में मोहम्मद सिराज, यश दयाल,आकाशदीप सिंह, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी नज़र आएंगे।

टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम कुछ इस प्रकार है ! 

रोहित शर्मा ( कप्तान ) विराट कोहली, केएल राहुल,यशस्वी जयसवाल,सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल,रविंद्र जडेजा आकाशदीप सिंह, ध्रुव जुरेल,ऋषभ पंत,मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव,यश दयाल,रविचंद्रन अश्विन,शुभमन गिल...

इन 4 युवा खिलाड़ियों की चमकी किस्मत तो ये 3 खिलाड़ी निकले बदकिस्मत !

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए चुनी गई टीम में 4 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। जिनमें सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला सेलेक्शन रहा तेज़ गेंदबाज यश दयाल का । ये वही यश दयाल हैं। जिनमें एक ही ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ते हुए । इनका करियर खत्म कर दिया था। लेकिन यश दयाल ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया तक का सफर तय किया। साल 2024 के सीजन में आरसीबी की तरफ से वापसी करते हुए। 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए। और उसी की बदौलत आज चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम के लायक समझा। इसके साथ तीन ऐसे प्लेयर्स भी चुने गए हैं।जिन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था।  जिनमें बल्लेबाज सरफराज खान, तेज़ गेंदबाज आकाशदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल शामिल है। ये तीनों भी पहले टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं जो खिलाड़ी बदकिस्मती निकले हैं। उनमें श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार  हैं।जो जगह बनाने में असफल रहे।

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ़ दो टेस्ट और 3 T20 मुकाबला खेलेगी।

 टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले के साथ 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जिनमें 19 सितंबर से पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। 6,9 और 12 अक्टूबर को 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जो ग्वालियर,दिल्ली और हैदराबाद में होंगे।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें