Advertisement

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप 2025 से बाहर हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को विकेटकीपिंग और मिडल ऑर्डर में बड़ा झटका लग सकता है. एशिया कप और घरेलू सीरीज में पंत की जगह लेने के लिए अब चयनकर्ताओं को नए विकल्प तलाशने होंगे.

07 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:25 PM )
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप 2025 से बाहर हुए ऋषभ पंत

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान पंत को चोट लग गई थी, जिसके बाद से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे थे. अब खबर ये है कि वह 9 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

वोक्स की गेंद पर लगने से पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद पंत के जूते पर जा लगी, जिससे उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. स्कैन में चोट की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते का आराम देने की सलाह दी है. हालांकि राहत की बात ये है कि सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी है.

चोट के बाद भी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे पंत 

चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत ने मैदान नहीं छोड़ा. दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार अर्धशतक जमाया. इससे पहले भी इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 479 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बल्लेबाजी औसत 68.42 रहा और वह इस सीरीज में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

ऋषभ पंत की वापसी को लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं है. अक्टूबर में भारत को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी. लेकिन फिलहाल पंत की उस सीरीज में भी खेलने की संभावना कम ही लग रही है.

टीम इंडिया को लगेगा झटका

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को विकेटकीपिंग और मिडल ऑर्डर में बड़ा झटका लग सकता है. एशिया कप और घरेलू सीरीज में पंत की जगह लेने के लिए अब चयनकर्ताओं को नए विकल्प तलाशने होंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें