टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की होने जा रही है सगाई, शादी की भी आई डेट
आईपीएल 2025 से कोलकाता नाइट राइडर्स के बाहर होने के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वो 8 जून को समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई करने जा रहे हैं.
Follow Us:
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज को लेकर एक खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों 8 जून को सगाई करने जा रहे हैं. इसका आयोजन लखनऊ में होने वाला है. शहर के 7 स्टार होटल में सगाई कार्यक्रम होगा. जिसमें कई राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति शामिल होंगे. आपको बता दें कि प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज सपा के विधायक हैं. वहीं प्रिया सरोज सासंद होने के साथ-साथ वकील भी हैं.
18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में संपन्न होगी. प्रिया सरोज 26 साल की हैं. 2024 आम चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से भाजपा के बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से शिकस्त देते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. वहीं रिंकू भारतीय टीम के लिए 33 टी20 के साथ-साथ 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.
आईपीएल में KKR से खेलते हैं रिंकू
27 साल के रिंकू सिंह अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के मारे थे. जिसके बाद वो एकदम चर्चा में आ गए. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन किया था. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया था. उससे पहले उन्हें एक सीजन के 55 लाख रुपये मिलते थे. रिंकू टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, हालांकि रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम मे शामिल थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement